राम मंदिर निर्माण के लिए खुलकर मिल रहा चंदा
शिवपुरी। रामजन्मभूमि में विराजमान रामलला के मंदिर निर्माण के लिए रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से शुरू किए गये निधि समर्पण अभियान के अंतर्गत शहर कांग्रेस अध्यक्ष मोहित अग्रवाल द्वारा अयोध्या में बन रहे राम लाला के मंदिर निर्माण हेतु भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेंद्र शर्मा को मंदिर निर्माण हेतु धनराशि दी गई।
शहर कांग्रेस अध्यक्ष मोहित अग्रवाल का कहना है कि भगवान राम मेरी और मेरे पूर्वजों की आस्था के केन्द्र हैं. इसलिए राम के बिना तो मैं अपने अस्तित्व की भी कल्पना नहीं कर सकता। इस क्रम में जिला कांग्रेस कार्यालय में उनके साथी रोहित अग्रवाल, नलिन पंडित, मनीष राठौर, राजेंद्र गुर्जर, मनीष गुप्ता आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें