दुकानदार अपने घर पर भी समय दे सके इसलिये कल से लागू
भौंती। (सचिन गुप्ता की रिपोर्ट) व्यापार मंडल भौंती के सभी व्यापारियों ने तय किया है कि हर शनिवार को बाजार बंद रहेगा। दुकानदार अधिकांश समय दुकान या व्यापार की वजह से घर पर समय नहीं दे पा रहे हैं इसलिये सप्ताह में एक दिन व्यापार बन्द रखा जावे ।सर्व सम्मति से लिये निर्णय के पालन में आज शनिवार से नगर के सभी व्यापारी अपने प्रतिष्ठान बंद रखेंगें ।मण्डल अध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल ने बताया कि उक्त प्रस्ताव पूर्व से विचाराधीन था इस पर बैठक में सभी सदस्य व्यापारियों ने अपनी सहमति दे दी है ।और यह निर्णय आज से ही लागू हो गया है ।दुकानदार राजेन्द्र ने बताया कि शनिवार को व्यापार बन्द होने से नुकसान तो होगा परन्तु इस समय का उपयोग अन्य कार्यों में कर सकते है ।वही कुछ दुकानदारों का लहना था कि मण्डल को नियम सख्ती से लागू करना चाहिये ताकि सभी प्रतिष्ठान बंद रहें ।ग्राहकों को भी परेशानी न रहे इसके लिए उनसे भी व्यापार मण्डल द्वारा अनुरोध किया है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें