-सीएमएचओ के प्रयास से शुरू हुआ नलकूप
शिवपुरी। कोलारस kolaras विकासखंड के अंतर्गत आने वाले खराई उप स्वास्थ्य केंद्र पर वर्षो से बंद पड़े नलकूप से 19 जनवरी की सुबह जलधारा निकल पड़ी । जिससे ना केवल स्वास्थ्य कर्मचारियों बल्कि आसपास के ग्रामीणों में भी हर्ष की लहर दौड़ गई। उल्लेखनीय है कि ग्राम खराई में सर्दी के दिनों में जलस्तर कम हो जाता है। जिससे गांव में पानी की परेशानी हो जाती है। पानी की परेशानी के चलते ही उप स्वास्थ्य केंद्र खरई पर डिलीवरी नहीं हो पा रही थी । जबकि खरई को कई बरसों पूरब डिलेबरी पाइंट घोषित कर दिया गया था। उप स्वास्थ्य केन्द्र पर पानी उपलब्ध न होने से स्वास्थ्य कर्मचारी स्थाई रूप से निवास करने में असमर्थ थे । जब यह विषय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर ए एल शर्मा के संज्ञान में आया तो उन्होंने उप स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर वस्तु स्थिति का जायजा लिया और पाया कि वर्षो पूर्व स्वास्थ्य विभाग द्वारा उप स्वास्थ्य केंद्र पर नलकूप का खनन कराया गया था । लेकिन कुछ शरारत शरारती तत्वों द्वारा नलकूप में पत्थर भर कर उसको बंद कर दीया। जिससे स्वास्थ्य केंद्र जल विहीन बना हुआ था।
इसके उपरांत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने क्षेत्रीय विधायक वीरेंद्र रधुवंशी से संपर्क कर नलकूप ठीक कराने हेतु सहायता की मांग की। जिसमें विधायक कोलारस के क्षेत्रीय प्रतिनिधि भागीरथ बाथम ने भी बढ़-चढ़कर सहयोग प्रदान किया और विधायक निधि के माध्यम से धनराशि उपलब्ध कराई गई ।
विधायक निधि से 19 जनवरी की सुबह नलकूप की सफाई की जा कर उसमें मोटर डाली गई और देखते ही देखते जलधारा नलकूप से बह निकली। जिसे देखते ही उपस्थित स्वास्थ्य कर्मचारियों सहित जन समुदाय में हर्ष की लहर दौड़ गई । स्थानीय रहबासियों ने तालियां बजाकर अपनी खुशी का इजहार किया ।
इस नलकूप के खनन से ना केवल उप स्वास्थ्य केंद्र पर जन सुविधा उपलब्ध होगी, बल्कि यह ग्रामीणों के लिए भी जल मुहैया कराने का बहुत बड़ा सहारा बनेगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें