Responsive Ad Slot

समवसरण विधान का हुआ आगाज

बुधवार, 6 जनवरी 2021

/ by Vipin Shukla Mama
समवसरण की रचना के साथ शिवपुरी में प्रथम बार मुनि श्री सुव्रत सागर के सानिध्य में प्रारंभ हुआ आज समवसरण विधान
शिवपुरी। आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के परम शिष्य मुनि श्री सुव्रत सागर जी महाराज के सानिध्य में श्री चंद्रप्रभु जिनालय शिवपुरी पर अभिषेक शांतिधारा के साथ तीन दिवस पर तक चलने वाले समवरण विधान के पात्रों के चयन के साथ विधान प्रारंभ हुआ। 
विधान की प्रारंभिक सारी क्रियाएं मुरैना से पधारे हुए ब्रह्मचारी श्री संजय भैया जी के द्वारा कराई गई उनका  सहयोग विजय प्रधान अजीत फर्नीचर के द्वारा किया गया। संगीतकार  सुनील जैन पोहरी के द्वारा गाय गये भजनों पर भक्तजनो ने झूम झूम कर भक्त्ति की। ध्वजारोहण कर्ता ध्वजारोहण ट्रस्ट के अध्यक्ष महेश चंद जैन किलावनी वालों के द्वारा किया गया प्रमुख पात्र सोधर्म इंद्र चितरंजन कुमार लाभांश कुमार कुबेर इंद्र अजित कुमार बृजेंद्र कुमार तंबाकू वाले
महायज्ञ नायक  चंद्र प्रकाश सूरज कुमार पालीवाल भरत चक्रवर्ती  कन्हैयालाल पारस कुमार पंकज कुमार प्रमोद कुमार बाहुबली श्री प्रेमचंद नरेंद्र कुमार अजय मनोज कुमार ईशान इंद्र  देवेंद्र कुमार अतुल कुमार किलिवनी वाले सानत कुमार इंद्र अजीत कुमार सनत कुमार पंकज कुमार फर्नीचर वाले माहेंद्र इंद्र नरेंद्र कुमार शीतल कुमार चौधरी प्रतिइंद्र सुमित कुमार अरूण कुमार किलावनी वाले विजय कुमार राजेश कुमार वोटा वाले महावीर प्रसाद विनोद कुमार बेंटा वाले जगदीश प्रसाद धर्मपत्नी राजकुमारी पवन कुमार धर्मपत्नी मधु विनोद कुमार धर्मपत्नी जोली ऋषभ कुमार अजीत कुमार चौधरी गजेंद्र डिगडोली वाले अष्ट कुमारी 
कुमारी प्राची भूमि सृष्टि बुलबुल गुमगुम तीर्था अग्रिमा साक्षी दीपिका स्वाति मीमि रिद्धि सिद्धि वृदिध श्रुति
रात्रि में होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम
भोपाल से पधारे श्री संजय जैन आर्टिस्ट्स के मार्गदर्शन में पाठशाला के बच्चों एवं बहनों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला प्रस्तुत की जावेगी

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129