शिवपुरी। नए साल की पूर्व संध्या पर शहर के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर माधव चौक चौराहे पर एक भव्य आयोजन किया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत श्रीरामभक्त परिवार द्वारा संगीतमय सुंदरकांड पाठ से हुई । तत्पश्चात हनुमान भक्त मंडल द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ किया गया । इसी क्रम में श्री राम भक्त परिवार की ओर से श्री हनुमान भक्त मंडल को श्री राम दरबार प्रदान कर एक दूसरे का यादगार और अद्भुत मिलन हुआ। विदित हो की श्री राम भक्त परिवार लगभग 23 वर्षों से हर शनिवार को निशुल्क सुंदरकांड पाठ करता चला रहा है और श्री हनुमान भक्त परिवार लगभग 16 वर्षों से हर मंगलवार और शनिवार को हनुमान चालीसा का पाठ किया जा रहा है। कार्यक्रम के अंत में प्रसादी और एक दूसरे को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें