Responsive Ad Slot

Latest

latest

बड़ी खबर: झाँसी के नामचीन डॉ. आरके गुरबख्‍शानी सुबह सैर को निकले फिर लापता

शुक्रवार, 29 जनवरी 2021

/ by Vipin Shukla Mama
झांसी। थाना सीपरी बाजार के तहत संगम बिहार कॉलोनी निवासी डॉ. आरके गुरबख्‍शानी सुबह 4.30 बजे सैर को निकले और उसके बाद से लापता हो गए। उनके परिजनों ने हर जगह तलाश कर लिया, लेकिन उनका कोई पता नहीं चल सका। मामले की गम्‍भीरता को लेकर पुलिस को सूचित कर दिया है। पुलिस ने भी अपने स्‍तर से उनकी खोज करनी प्रारम्‍भ कर दी है। 
समाजसेेेेवी व उत्‍तर प्रदेश व्‍यापार मण्‍डल की महानगर अध्‍यक्ष श्रीमती शालिनी गुरबख्‍शानी के जेठ व व्‍यापारी नेता अशोक गुरबख्‍शानी के बड़े भाई जाने माने चिकित्‍सक 62 वर्षीय डॉ. आरके गुरबख्‍शानी हमेशा की तरह सुबह लगभग 4.30 बजे सैर को निकले थे, लेकिन दोपहर तीन बजे तक घर वापिस नहीं लौटे। उनका कोई अता पता नहीं चला, उनके परिजनों ने हर जगह तलाश की। व्‍यापार मण्‍डल की महानगर अध्‍यक्ष श्रीमती शालिनी गुरबख्‍शानी ने बताया कि डाक्‍टर साहब प्रतिदिन सैर को जाते थे और वहीं से दूध भी लेकर आते थे। सुबह वह सैर को निकले थे और दूध वाले के यहां बर्तन रखने के बाद सैर को चले गए। उसके बाद वह वापिस नहीं आए। वह पानी की बोतल और एक टार्च साथ में लेकर चलते थे। उनकी तलाश करने के बावजूद कहीं कोई पता नहीं चल सका है। वह सफेद फुल टीशर्ट और सफेद ही पेण्‍ट पहने हुए हैं। उन्‍होंने लोगों से अपील की है कि यदि उनके सम्‍बंध में कोई जानकारी मिले तो उनके मोबाइल नम्‍बर 94150 73950, 8299302681, 9453623386, 7905531073 पर सम्‍पर्क कर सूचना दे सकते हैं। फिलहाल मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है और पुलिस ने भी अपने स्‍तर से खोजबीन प्रारम्‍भ कर दी है।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129