पुलिस अधिकारियों को डॉक्टर बरहादिया ने दिये महत्वपूर्ण टिप्स
शिवपुरी। जिले में होने वाले अपराधों के अतिशीघ्र खुलासे में एसएसएल टीम अहम रोल अदा करती है। टीम जितनी सावधानी से अपराध अन्वेषण करती है उतनी ही जल्दी घटना का खुलासा होने की उम्मीद बढ़ जाती है। आज इसी इंवेस्टिगेशन की बारीकी
समझाने के उद्देश्य को लेकर एक सेमिनार आयोजित किया गया। आज 10 जनवरी को पुलिस कम्युनिटी हॉल शिवपुरी में "गंभीर अपराधों की विवेचना में होने वाली त्रुटियां - परिणाम एवं समाधान" के महत्वपूर्ण विषय पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित पुलिस अधिकारी एवं विवेचना अधिकारियों को घटनास्थल पर बरती जाने वाली सावधानियां के बारे में एफएसएल अधिकारी डॉक्टर एचएस बरहादिया ने टिप्स दिये साथ ही फिजिकल एविडेंसस Physical Evidences को विधिवत जप्त करने एवं डीएनए, बैलिस्टिक, टॉक्सोलॉजी से संबंधित प्रकरणों के माल को प्रयोगशाला में भेजने संबंधी विस्तृत जानकारी दी गई।
यह भी समझाया: डीएनए किन किन मामलों में करना है -
- दुष्कर्म के प्रकरण में
- Meternity & पैटर्निटी के
प्रकरण में
- अज्ञात मृतक/मृतिका के प्रकरण में
खचाखच भरा था हॉल
महत्वपूर्ण सेमिनार में पुलिस के कई अधिकारी मौजूद रहे। उन्होंने खचाखच भरे हॉल में गंभीर अपराधों की विवेचना में होने वाली त्रुटियां-परिणाम एवं समाधान विषय पर जानकारी को साझा किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें