Responsive Ad Slot

Latest

latest

खास खबर: 'विषम हालातों' के बाद भी 'पुलिस भर्ती' के लिये 'जज्बा कमाल का'

बुधवार, 27 जनवरी 2021

/ by Vipin Shukla Mama
महिला सम्मान: आरक्षक एवम सशस्त्र सेना भर्ती ट्रेनिग कार्यक्रम में शामिल हुई मंत्री सिंधिया
- छात्राओं से किया संवाद, भावुक पल के बीच रुंधे छात्राओं के कंठ
- मंत्री ने कहा सीएम शिवराज और खुद मैँ हूँ न घबराना नहीं
-कलक्टर अक्षय कुमार,   एसपी चन्देल और महिला बाल विकास के जिला कार्यक्रम अधिकारी सुंदरियाल को दिल से सलाम
शिवपुरी। जिला स्तर पर हुई गणतंत्र की परेड के ठीक बाद पुलिस परेड मैदान में एक ऐसा आयोजन हुआ जिसे देखकर हर कोई गर्व महसूस कर सकता है। महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी देवेंद्र सुंदरियाल एवम पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चन्देल ने संयुक्त रूप से कलक्टर अक्षय कुमार की मंशानुरूप जिले की 51 ऐसी छात्राओं को पुलिस एवम सशस्त्र सेनाओं में भर्ती के लिए प्रशिक्षण शिविर लगाया है, जिन्हें वास्तव में इस भर्ती में कामयाबी की दरकार है।  हर वर्ग की इन छात्राओ में प्रतिभा, टेलेंट, जज्बा और हिम्मत कुटकुट कर भरी हुई है। परिवार की पृष्ठभूमि ऐसी है कि जिसे सुनकर किसी के भी रौंगटे खड़े हो सकते हैं। किसी के माता पिता नहीं है, रिश्तेदार के यहां रहकर मुकाम पाना चाहती हैं। तो किसी ने प्रदेश स्तर पर कराटे में जौहर दिखाकर परिवार की खराब हालत को देखकर घर वापिसी कर ली। उस पर दादा जी को कैंसर, पिता के सेवा में न होने पर माँ के साथ मिलकर मजदूरी से घर चलाने की जिमेदारी आ पड़ी है। तो किसी छात्रा के पिता ट्रक चलाकर गुजर बसर करते हैं। यह सारी हकीकत कल उस समय सामने आई जब प्रदेश की संवेदनशील, तेज तर्रार, कद्दावर मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया प्रशिक्षण ले रहीं इन छात्राओ के बीच पहुंचीं। जब छात्राओ ने हाथ मे माइक थामकर मंत्री से संवाद किया और
हालात बताए तो खुद छात्राओ के गले तो रुंधे ही बल्कि मौके पर मौजूद लोगों की आंख भी नम हो गईं। मंत्री सिंधिया ने उन्हें ढांढस बंधाते हुए कहा की उन्हें खुशी है कि उनके जिले में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। सरकार भी इसी तरह की प्रतिभाओं को आगे लाना चाहती है। उनके पास विधायक निधि से लेकर खेल मैदान में जौहर दिखलाने के कई रास्ते मौजूद हैं। इसलिए होंसला कम न होने दें। बार बार तैयारी कर तब तक हार न माने जब तक मंजिल मिल न जाये। उन्होंने कहा कि वे एक दो नहीं बल्कि सभी छात्राओ से जल्द मिलकर उनके दिल की बात सुनेंगी। कार्यक्रम में कलक्टर ने आयुष्मान कार्ड बनवाने का अनुरोध सभी से किया। इसके शुल्क का खर्च मंत्री ने अपने तरफ से करने की बात कही। मंत्री ने कहा कि प्रदेश राष्ट्र नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हमें प्रदेश की पहचान इसी टेलेंट की दम पर हासिल करनी है। 
पढ़ाई, शादी कराएंगे सुंदरियाल
महिला बाल विकास विभाग अधिकारी देवेंद्र सुंदरियाल ने इस प्रशिक्षण का आयोजन किया है। जिसमे एसपी चन्देल की टीम की सहभागिता है। सुवेदार गायत्री इटोरिया, नीतू अवस्थी आदि इन छात्राओ को हर सुबह 7 से 8 बजे तक प्रशिक्षण दे रही हैं। सुंदरियाल ने इन छात्राओ में से एक को गोद ले लिया है। मसलन उसकी शिक्षा, शादी की जिमेदारी कन्यादान लेकर वही उठाएंगे। मंत्री यह जानकर खुश हूई।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129