-गोपालपुर के ग्रामीणों ने कहा-
शिवपुरी। स्वास्थ्य महकमे का काम कुछ इस तरह भी ऑनलाइन चल रहा है। जानेंगे तो मुस्कुराए बिना नहीं रहेंगे। दरअसल आरोग्यम उप स्वास्थ्य केंद्र गोपालपुर में मरीजों का इलाज कैसे होता होगा ये तो पता नहीं। बल्कि उन्हें रेफर करने तक मे स्टाफ की रुचि नहीं है, वह मौके पर नहीं रहता। यहां तैनात स्टाफ नर्स शिवपुरी रहकर मरीजों को ऑनलाइन रेफर करने के निर्देश दे रही हैं। वह भी आशा कार्यकर्ता नहीं बल्कि उनके पति से मरीजों को रेफर करवा रही हैं। आज सुबह ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया जब एक मरीज को शिवपुरी से स्टाफ नर्स ने रेफर कर दिया लेकिन लिखित में
रेफर गोपालपुर से एक आशा के पति ने किया। महिला को गोपालपुर से सतनवाड़ा रेफर किया जाना था। इस मामले की तह तक जाकर ही सच्चाई सामने आ सकेगी। ग्रामीणों ने मामा का धमाका डॉट कॉम को ये जानकारी दी।
रेफर गोपालपुर से एक आशा के पति ने किया। महिला को गोपालपुर से सतनवाड़ा रेफर किया जाना था। इस मामले की तह तक जाकर ही सच्चाई सामने आ सकेगी। ग्रामीणों ने मामा का धमाका डॉट कॉम को ये जानकारी दी।
पढा लिखा है कर देगा रैफर
जब ग्रामीणों ने स्टाफ नर्स से कहा आप नहीं हो रेफर कैसे होंगे तो ग्रामीणों के अनुसार उनसे नर्स ने कहा आशा का पति पढ़ा लिखा है कर देगा रैफर।
ये खबरें भी जरूरी

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें