Responsive Ad Slot

Latest

latest

सावधान जिले में हुई बर्ड फ्लू की पुष्टि -कौवा, कबूतर, चिड़ियों में लक्षण

रविवार, 10 जनवरी 2021

/ by Vipin Shukla Mama
सावधान जिले में हुई बर्ड फ्लू की पुष्टि 
-कौवा, कबूतर और चिड़ियों में पाये गये लक्षण 
-भोपाल से रिपोर्ट पॉजिटिव आई
 -जिले में बाहर से चिकन मुर्गा लाने पर रोक सावधानी से विक्रय करने के आदेश
-कलेक्टर ने लोगों से कहा घबराए नहीं, सावधानी बरतें
 शिवपुरी। जिले में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो गई है। कलेक्टर बंगले के समीप नर्सरी में जो 2 कौए 3 दिन पहले मृत अवस्था में मिले थे और उनके सैंपल भोपाल भेजे गए थे यह सैंपल पॉजिटिव आ गया है। जिसके बाद यह बात साफ हो गई है कि कमला गंज सहित अन्य  इलाकों में जो पक्षी मृत पाए जा रहे हैं वे सभी बर्ड फ्लू का शिकार हो रहे हैं। ऐसे में लोगों को बेहद सावधानी बरतनी होगी लोगों को संभल कर रहना होगा। अगर कहीं भी कोई पक्षी बीमार नजर आए तो से दूरी बनाए रखे और कंट्रोल रूम का नंबर 07492 221506 जारी किया गया है उस पर पशु चिकित्सा विभाग को सूचना दें। कलेक्टर ने जिले में बाहर से आने वाले चिकन और मुर्गे आदि के वाहनों पर सघन निगरानी लागू कर दी है यानी कि बाहर से कोई भी मुर्गे जिले में नहीं लाये जा सकेंगे। राहत की बात है कि अभी तक पॉल्ट्री में बर्ड फ्लू की पुष्टि जिले में कहीं से नहीं हुई है। लगातार निगरानी रखी जा रही है। पशु चिकित्सा विभाग के उपसंचालक डॉक्टर एमसी तमोरी ने बताया कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है लेकिन पूरी तरह से सावधान रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि कहीं भी कबूतर, कौवा, चिड़िया बीमार दिखाई दे तो उसे हाथ न लगाएं। उससे दूरी बना कर रखे। बच्चों के संपर्क में न आने दें। उन्होंने बताया कि वर्ड फ्लू के लक्षणों में आंखों में जलन होना, बुखार आना, इसके साथ फ्लू के सभी लक्षण शामिल हैं। लापरवाही से यह फ्लू इंसान तक पहुंच सकते हैं लेकिन सावधानी रखी जाए तो खतरा टाला जा सकता है। उन्होंने लोगों से अपील की कि जब तक इस बीमारी पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जाता है तब तक अलर्ट रहे। कहीं भी कोई पक्षी बीमार नजर आता है तो खुद हाथ लगाने की वजाय सूचना दें और उस से दूरी बनाकर रखें। दाना कुछ दिनों टाल दें। पशु चिकित्सा विभाग ने बर्ड फ्लू के आने के बाद कहा कि पक्षियों में जब इस बीमारी ने घर कर लिया है तो लोगों को उन्हें दाना डालने या संपर्क में आने से बचना चाहिए। पक्षियों की बीट भी बीमारी की जड़ है इसलिए उससे दूरी बना कर रखे। कुछ दिन हो सके तो दाना सावधानी से डालें या फिर ना डालें। इसके अलावा उन्होंने बताया कि चिकन और अंडे का कारोबार बड़े पैमाने पर होता है इसलिए जिला प्रशासन नहीं चाहता कि इस व्यवसाय में किसी भी तरह का नुकसान हो इसलिए इस पर तत्काल प्रभाव से कोई रोक नहीं लगाई गई है लेकिन लोगों को सावधानी बरतनी होगी। चिकन के कच्चे सेवन से बचना होगा उनका यह भी कहना था कि हालांकि लोग जिले में कच्चा चिकन इस्तेमाल नहीं करते फिर भी अंडे और चिकन को उच्च तापमान पर पकाने के बाद इस्तेमाल में लाया जाएगा तो किसी प्रकार के नुकसान की संभावना नहीं रहेगी। कुल मिलाकर जिले में बर्ड फ्लू पॉजिटिव आने के बाद जिला प्रशासन हरकत में है। कहना है कि लोगों के सहयोग से बीमारी से निपटेंगे। सभी का सहयोग अपेक्षित है और लोग सावधानी बरते जिससे हम जल्दी ही इससे निजात पा सकें। कलक्टर अक्षय कुमार ने आवश्यक बैठक बुलाकर अधिकारियों का दल भी गठित कर दिया है और डॉक्टरों की टीम भी गठित कर दी हैं।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129