आरोपी पुलिस गिरफ्त से दूर
मुरैना। (माखन की रिपोर्ट) प्रशासन ने छेरा गांव में बने दाे मकान काे महज 50 मिनट में जमींदाेज कर दिया।
शराब काण्ड के आरोपी मुकेश किरार के मकान पर आज पुलिस और प्रशासन ने घेराबंदी की। छेरा गांव में आरोपी के बने दाे मकान (एक मकान मेन रोड दूसरा छेरा गांव के भीतर) काे महज 50 मिनट में जमींदाेज करने की कारवाई की। शराब काण्ड के आरोपी मुकेश किरार के मकान को जमींदाेज किया गया। प्रशासन ने मौके पर जेसीबी मशीन बुलाकर शराब काण्ड के आरोपी के मकान को जमींदाेज कर डाला। मुरैना जिले के बागचीनी और सुमावली थाना क्षेत्र के ग्राम छेरा मानपुर पृथ्वी, पहावली और बिलैयापुरा में जहरीली शराब पीने से आज सुबह तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 24 हो गई है। मुरैना जिले के बागचीनी और सुमावली थाना क्षेत्र के ग्राम छेरा मानपुर पृथ्वी, पहावली और बिलैयापुरा में जहरीली शराब पीने से मौत हुई। बता दें कि देशी शराब ओपी (शराब बनाने का केमिकल) और पानी से मिलकर बनती है। इसमें जैसे ही ओपी और पानी का अनुपात गड़बड़ाता है तो यह घातक हो जाता है। यह केमिकल जहर का काम करता है। इससे लीवर और तिल्ली सिकुड़ने से जान चली जाती है। फिलहाल मामले की जांच जारी है। अवैध शराब के कारोबार से जुड़े आरोपियों में गिर्राज किरार, राजू किरार, पप्पू पंडित, कल्ला पंडित, रामवीर राठौर, प्रदीप राठौर निवासी ग्राम मानपुर, थाना बागचीनी एवं मुकेश पुत्र भोगीराम किरार निवासी ग्राम छैरा थाना बागचीनी के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या की धारा 304 के साथ आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था इधर, जहरीली शराब मामले में बागचीनी पुलिस ने नामजद 7 आरोपितों की गिरफ्तारी पर 10-10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है फिर भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
जिसे देखते हुये प्रशासन ने आज बड़ी कार्यवाही की है। मोके पर जौरा एसडीएम नीरज शर्मा, कैलारस एसडीओपी शशि भूषण, जौरा तहसीलदार कल्पना शर्मा, थानाप्रभारी निरार यशपाल सिंह, एसआई केके सिंह ,थानाप्रभारी देवगण संजय किरार पुलिस बल जौरा नगर परिषद के कर्मचारियों के साथ मौजूद रहे।
इधर कलेक्टर कार्तिकेयन ने कहा है कि मुरैना में विगत दिवस शराब के कारण 24 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है उन 24 व्यक्तियों के परिजनों के लिये एक-एक अधिकारी को नियुक्त किया है, उस अधिकारी का दायित्व है कि मृतकों के परिजनों से मिलें और उनकी आर्थिक स्थिति को देखें। जिस योजनाओं से उसे लाभ दिलाना है, उस पीड़ित परिवार को लाभ दिलावें जिसमें राशन, कपड़े, मकान, पेंशन आदि योजनाओं से लाभान्वित कराएं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें