भोपाल। एमपी पुलिस में कांस्टेबल के 4000 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब इसके लिए 6 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। फीस भुगतान के बाद आवेदन पत्र में संशोधन की अंतिम तिथि 9 फरवरी 2021 है। MPPEB MP Police Constable Recruitment 2021 : मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (एमपीपीईबी) की तरफ से mponline.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। पीईबी के अधिकारियों के अनुसार परीक्षा 6 मार्च को है। परीक्षा कब तक चलेगी, यह उम्मीदवारों की संख्या के आधार पर तय हो सकेगा। कुल वैकेंसी में से 3862 पद जीडी कांस्टेबल और 138 पद रेडियो कांस्टेबल के हैं।
शैक्षणिक योग्यता
कांस्टेबल जीडी -
सामान्य, एससी, ओबीसी के लिए - 10वीं पास
एसटी वर्ग के लिए - 8वीं पास।
आरक्षक (रेडियो)
12वीं पास एवं इलेक्ट्रॉनिक, मैकेनिक, मैकेनिक रेडियो, टीवी, इंस्ट्र्यूमेंट मैकेनिक, मैकेनिक कंप्यूटर हार्डवेयर, सूचना एवं संचार तकनीक, सूचना प्रौद्योगिकी व तकनीशियन पावर इलेक्ट्रॉनिक्स ट्रेड्स में से किसी एक में आईटीआई परीक्षा पास होना जरूरी है।
आयु सीमा
न्यूनतम - 18 वर्ष और अधिकतम - 33 वर्ष ।
अनारक्षित वर्ग की महिलाओं, ओबीसी, एससी, एसटी वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी।
आयु सीमा की गणना 1 अगस्त 2020 से की जाएगी।
वेतनमान - 5200- 20200 + ग्रेड पे 1900
(नोट- जानकारी पूरी सावधानी से संग्रहित की गईं है फिर भी भूल हो सकती है।)

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें