करैरा। अयोध्या में प्रभु श्रीरामचन्द्र जी के भव्य मंदिर निर्माण के लिए दुर्गापुर (चंदावानी) निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक सीताराम शर्मा (85वर्ष) ने जब यह सुना कि अयोध्या में भगवान श्रीरामचन्द्र जी का भव्य मंदिर निर्माण होने जा रहा है जिसमें आमजन के सहयोग भी लिया जा रहा है तभी से उन्होंने राशि बचाना प्राम्भ कर दिया था और आज उन्होंने करैरा के राम रथियों की टीम को बुला कर पचास हजार रुपये की नकद राशि समर्पित कर दी।इस अवसर पर करैरा के कार्यकर्ता मुख्यरूप से उपस्थित रहे जिसमें सीताराम गेंडा,युगल किशोर शर्मा पत्रकार,पुरुषोत्तम पाठक,अशोक शर्मा पेट्रोलपंप वाले,विनय मिश्रा,विनोद भार्गव,दीपक चतुर्वेदी,कल्याण परिहार सहित अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें