Responsive Ad Slot

Latest

latest

हर्षवर्धिनी सिसौदिया से मुख्यमंत्री ने किया संवाद, मंत्री सिंधिया थीं विशेष अतिथि

बुधवार, 20 जनवरी 2021

/ by Vipin Shukla Mama
आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश रोजगार उत्सव में प्रदान किये जॉब ऑफर लेटर
शिवपुरी। आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के तहत रोजगार उत्सव का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मिण्टो हॉल भोपाल में आयोजित रोजगार उत्सव में वर्चुअल माध्यम से प्रदेश के विभिन्न जिलों के युवाओं एवं शीर्ष नियोक्ताओं से संवाद किया। तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहीं। कार्यक्रम का दूरदर्शन से सीधा प्रसारण किया गया। 
मुख्यमंत्री चौहान ने शिवपुरी जिले की सुश्री हर्षवर्धिनी सिसौदिया से वर्चुअल माध्यम से संवाद किया। हर्षवर्धिनी को मेजर डिजायर कंपनी में रोजगार मिला है। हर्षवर्धिनी ने मुख्यमंत्री से अपने अनुभव साझा किए और धन्यवाद दिया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
जिला स्तरीय रोजगार उत्सव का आयोजन मानस भवन में किया गया जिसमें विधायक वीरेंद्र रघुवंशी, पूर्व विधायक  प्रहलाद भारती, जिला अध्यक्ष राजू बाथम, कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एचपी वर्मा, जिला रोजगार अधिकारी स्वप्निल श्रीवास्तव सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं रोजगार पाने वाले युवा एवं उनके परिजन उपस्थित थे। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों एवं युवाओं ने मुख्यमंत्री के संवाद को सुना।
उल्लेखनीय है कि जिले में 11 से 15 जनवरी तक रोजगार मेला का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न कंपनियों द्वारा कई युवाओं को रोजगार मिला है। इन युवाओं को रोजगार उत्सव में ऑफर लेटर प्रदान किए गये।
आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश अभियान के तहत प्रदेश के युवाओं को रोजगारपरक तकनीकी कौशल प्रशिक्षण प्रदान कर आजीविका के बेहतर अवसर प्रदान करने की मुहिम में तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग ने 100 से अधिक रोजगार मेलों के माध्यम से हजारों युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए हैं। इस वित्त वर्ष में अब तक विभिन्न विभागों द्वारा लगभग 1 लाख 45 हजार युवाओं को रोजगार एवं स्व-रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए गए हैं।
इन्हें मिला ऑफर लेटर
इसमें मेजर डिजायर द्वारा 24, सुजूकी मोटर्स द्वारा 5,  देविका सोल्यूशन द्वारा 9, एसआईएस नीमच द्वारा 26, ग्रीनवल्र्ड फर्टीलाइजर 20, आॅल इन वन द्वारा 5, एलआईसी द्वारा 14 युवाओं का चयन किया गया है, जिन्हें ऑफर लेटर दिए गये हैं।
सम्मान अभियान 
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना 
महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों के उन्मूलन के प्रति जन जागरूकता लाने एवं समुदाय की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सम्मान अभियान चलाया जा रहा है। सम्मान अभियान के तहत बुधवार को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। कोलारस विधायक श्री वीरेंद्र रघुवंशी, पूर्व विधायक श्री प्रहलाद भारती एवं जिलाध्यक्ष श्री राजू बाथम ने हरी झंडी दिखाकर रथ को रवाना किया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एचपी वर्मा, महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी देवेंद्र सुंद्रियाल भी उपस्थित थे।
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया है कि यह बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जागरूकता रथ जिले के विभिन्न ग्रामों में भ्रमण कर आमजन को जागरूक करेगा। समाज में बेटियों को समान अवसर मिलना चाहिए, ताकि बेटियां भी आगे बढ़े और आत्मनिर्भर बने। इसके लिए समाज में बेटियों व महिलाओं के लिए सम्मान का वातावरण निर्मित होना चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129