भोपाल। फ़िल्म स्टार अनिल कपूर और श्रीदेवी अभिनीत फिल्म जुदाई की कहानी आपको याद ही होगी। कुछ इसी तरह की ओरिजनल फ़िल्म भोपाल की एक रियल लाइफ में बीते रोज देखने को मिली। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में अजब प्रेम की गजब कहानी वाला मामला सामने आया, जहां एक पत्नी ने अपने पति के बदले डेढ़ करोड़ रुपये उसकी प्रेमिका से लेकर अपना पति प्रेमिका को सौंपने रजामंदी दे दी। दरअसल परिवार कोर्ट में एक पति पत्नी का झगड़ा चल रहा था। प्रेमिका के चक्कर में पति पत्नी के बीच अनबन रहती थी। बात कोर्ट की चौखट तक पहुंची। कई बार की काउंसलिंग के बाद पत्नी ने निर्णय सुनाया की उसे एक फ्लैट और 27 लाख चाहिये। यह देने को जब प्रेमिका तैयार हो गई तो महिला ने अपने पति को उसके हवाले करने रजामंदी दे दी। महिला का कहना है कि प्रेमिका के चक्कर में पति उसे साथ नहीं रखना चाहता था। अब वह बच्चो के बेहतर भविष्य को तो संवार सकेगी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें