ग्राम करई, गगौरा की आदिवासी बस्ती में जाकर आदिवासियों को दिए गर्म कपड़े
शिवपुरी। हर साल की तरह इस साल भी एक अनोखी पहल ग्रुप शिवपुरी द्वारा 3 जनवरी को ग्राम करई, गगौरा की आदिवासी बस्ती में जाकर आदिवासियों को गर्म कपड़े और बच्चों को पढ़ाई की सामग्री वितरण किया गया। जिसमें ग्रुप अध्यक्ष दीप्ति भदौरिया ने बताया कि अनोखी पहल हर वर्ष इसी तरह नया साल अधिवासी वस्ती में जाकर मनाती है इस बीच उपाध्यक्ष सोनू कुशवाह, सचिव विक्रम सिंह गगौरा, कोषाध्यक्ष नरेंद्र राठौर, सह सचिव सिमरन कोटिया, सदस्य राहुल सिंह पड़रिया, अजय गुर्जर, देवा झा(दिलीप), मयंक राठौर, नवीन कुशवाह, राहुल कुशवाह, पूनम रायकवार, मनोज धाकड़, और ग्रुप के लिए सहयोग करने वाले सदस्य, सूरज बंसल, रंजना पचौरी , प्रशुल शर्मा, रंजना यादव ग्वालियर उपस्थित हुए।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें