शिवपुरी। मप्र पावर लिफिंटिग ऐसोसियेशन के तत्वावधान में जिला शिवपुरी में पावर लिफिटिग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। 9 एवं 10 जनवरी को वनविध्यालय खेल परिसर शिवपुरी में आयोजन किया गया। जिसमें मप्र के 26 जिले से 47 महिला प्रतिभागी, 164 पुरुष प्रतिभागी कुल 211 विभिन्न वजन व वर्ग के प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता सुबह 9 बजे से प्रारम्भ होकर 11 बजे समाप्त हुई। शिवपुरी जिले से प्रथम बार राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में 15 खिलाडियों ने भाग लिया जिसमें कु मुस्कान खॉन, कु नैना शर्मा एवं राहुल बंजारा ने अपने-अपने वर्ग में उत्कष्ट प्रदर्शन करते हुए द्वतीय स्थान प्राप्त कर शिवपुरी जिले का नाम रोशन किया। एमसी पवार आईजी सीआरपीएफ, वायपी सिंह मुख्य वनसंरक्षक शिवपुरी, लवित भारती वनमण्डलाधिकारी शिवपुरी, मनोज सिंह उपवनमण्डलाधिकारी करैरा के कर कमलों द्वारा पुरूषकार वितिरित किया जाकर विजेता खिलाडियों को बधाइ दी गई। जिले में प्रथम वार इस प्रतियोगिता का आयोजन होने पर जिम संचालकों एवं खिलाडियों में हर्ष व्याप्त है। मप्र से आये समस्त खिलाडियों को अध्यक्ष सचिन शिवहरे द्वारा शिवपुरी के गौरव रहे तात्या टोपे की मूर्ति एवं सिटी स्पोर्ट के संचालक मनोज अग्रवाल द्वारा विजेता खिलाडियों को शील्ड प्रदान कर बधाई दी गई। विजेता खिलाडी आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगित में भाग ले सकेगे। जिला पावलिफिटिंग ऐसोसियेशन के अध्यक्ष सचिन शिवहरे, सचिव एमआर नेवासकर उपाध्यक्ष अखिलेश चतुर्वेदी ने विजेता खिलाडियों की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुये उनके विजयी होने पर बधाई दी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें