शिवपुरी। पीएससी के वार्षिक परीक्षा भर्ती कैलेंडर 2021 में एडीपीओ परीक्षा को भी शामिल किया जाए जिससे विधि विद्यार्थियों को परेशानी का सामना न करना पडे। इस विषय को लेकर बीते रोज मप्र के राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर को नगर के विधि विद्यार्थियों ने सौंपा।
उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी ( एडीपीओ ) परीक्षा को पीएससी के वार्षिक परीक्षा कार्यक्रम कैलेंडर 2021 से हटा दिया गया है। जिसके विरुद्ध कलेक्टर के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन दिया गया है। बता दें कि बीते 6 साल से मध्यप्रदेश में एडीपीओ की परीक्षा नहीं हुई है। 2020 के वार्षिक परीक्षा कार्यक्रम के पीएससी के कैलेंडर में 17 वें क्रमांक पर एडीपीओ की परीक्षा को भी सम्मिलित किया गया था लेकिन 2020 में कोविड-19 की परिस्थितियों के चलते इस कैलेंडर को निरस्त कर दिया गया। अब जबकि 2021 का कैलेंडर पीएससी ने जारी किया है तो अन्य भर्ती परीक्षाओं को उसमें स्थान दिया गया पर एडीपीओ परीक्षा के संदर्भ में कोई जिक्र उसमें नहीं है। इसलिए मंगलवार को जिले भर से आए कानून के युवा विद्यार्थियों ने सामूहिक रूप से राज्यपाल के नाम डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन दिया। जिसमें एडीपीओ परीक्षा को पीएसी के कैलेंडर में स्थान देने की मांग की गई है। ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से एडवोकेट पंकज आहूजा, अजय गौतम, रघुवर धाकड़, राजेंद्र सोनी, राजेश पचौरी, रजत गुप्ता, जंडेल सिंह, कपिल गुप्ता, अमन गोयल, हेमंत, प्रमोद गौतम सहित अन्य लोग शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें