- कोतवाली पुलिस को मिली सफलता
शिवपुरी। नगर कमालगंज इलाके स्थित पीटर इंग्लैंड रेडीमेड शो रूम में 23 दिसम्बर को कट्टे की नोंक पर लूट कारित करने वाला सरगना राजस्थान का निकला। हत्या के किसी जुर्म में सजा काट रहा आरोपी फिलहाल जेल से बाहर था जिसने लूट की घटना कारित कर डाली। कोतवाली पुलिस को यह सफलता हाथ लग गई। इरादे के पक्के एसपी राजेश सिंह चन्देल ने इस घटना को चुनोती के तौर पर लेते हुए जब एएसपी प्रवीण भूरिया, एसडीओपी सुधीर कुशवाह ऒर टीआई बादाम सिंह यादव को घटना खुलासे के निर्देश दिये तो टीम छानवीन में जुट गई थी।
बाइक की तिरछी नम्बर प्लेट से मिला क्लू
जिस दिन लूट की घटना को अंजाम दिया गया। 3 बदमाश एक बाइक से पीटर पहुंचे। अंदर जीन्स, जैकिट, कपड़े खरीदे। अंत में गन कनपटी पर लगाई फिर धमकाकर निकल गए थे। तत्समय तीन युवक बाइक पर गुरुद्वारे की तरफ पोटली के साथ दिखाई दिए थे। लूट करीब 60 हजार की होने की बात सामने आई थी। एसपी ने बताया केस दर्ज कर पड़ताल शुरू की।
नम्बर प्लेट से पकड़ आई राजस्थान की बाइक
लूट में सरगना राजस्थान का है वही अपनी बाइक लेकर आया था। नम्बर प्लेट तिरछी थी। एक कैमरे से नम्बर ट्रेस हुआ और आरोपियों की गर्दन बादाम सिंह की टीम ने नाप ली। इस टीम में टीआई बादाम, कंट्रोल रूम प्रभारी ब्रजेन्द्र सिंह राजपूत, एसआई रामेश्वर शर्मा, अरविंद छारी, बलविंदर, एएसआई ब्रजपाल सिंह तोमर, आरक्षक नरेश, ऊदल गुर्जर, रघवीर पाल, देवेंद्र रावत, भूपेंद्र यादव, सियाराम, ज्योति शर्मा, पूजा, शरद यादव, रामजी पाराशर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
कोतवाली टीम ने नगर में हुई लूट खुलासा करने में सफलता पाई तो एसपी राजेश ने उनकी होंसला अफजाई के लिए 10 हजार का इनाम टीम को देने का तत्काल एलान कर दिया।
ये हैं आरोपी
राजस्थान के बांसबाड़ा का मुख्य आरोपी है। जबकि दो अन्य हैं। इनके कब्जे से 37 वस्त्र में से 21 कपड़े बरामद हुए। जिसमें 6 शर्ट, 6 जीन्स, 3 इनरवियर कीमत 38 हजार पुलिस ने कब्जे में लिए हैं।
लेनदेन की कहानी गढ़ी थी
लुटेरे शो रूम से उधारी लेनदेन की कहानी सुनाकर फरार हुए थे। जबकि ऐसा कोई लेनदेन पीटर के मालिक का था ही नहीं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें