शिवपुरी। जेसीआइ डायनामिक शिवपुरी अध्यक्ष शशि शर्मा और सचिव किरण उत्पल ने बताया कि दिनांक 24 जनवरी 2021 को “राष्ट्रीय बालिका दिवस पर “ junior-Jaycee Wing “ के अंतर्गत बनाया । junior-Jaycee Wing की चेयर पर्सन साक्षी बंसल बोर्ड मेम्बर ज्योति त्रिवेदी junior-Jaycee Wing के अध्यक्ष कार्तिकेय उत्पल और सचिव विनायक शर्मा का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर जें सी आइ डायनामिक ने पटेल पार्क में कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर बालिका को विभिन्न खेल का आयोजन करा कर उनको गिफ़्ट दी गई साथ में एक केक भी काटा गया और स्लोगन लिख कर लोगों को बालिका पैदा करने उनके अच्छे लालन पालन शिक्षा के फ़ायदे बताए। साथ में बालिकाओं से वृक्षारोपण करवाया गया।
इस अवसर पर आशु रघुवंशी, सीमा शिवहारे, सुषमा पांडेय, अनु मित्तल, अदिति तोमर , मेगा सिंह, अनिता मिश्रा, एकता शर्मा, ज्योति शर्मा, मणिका शर्मा, मीना दुबे, नम्रता गौतम, निशा शर्मा, शिल्पा शर्मा, सुनीता भदोरिया, विजयलक्ष्मी, श्रधा शर्मा, लक्ष्मी मडोतिया, रेखा, कल्पना गुप्ता, राशि गुप्ता, पद्मनि ठाकुर, हिमांशी आटेरिया, किरण हिडोलिया, वर्षा जैन और अंजलि शर्मा उपस्थित थी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें