शिवपुरी। कभी कभी अंचभित करने वाले मामले सामने आ जाते हैं। जिन पर यकीन करना सहज नहीं होता। आज भी हम आपके लिये जरा हट के खबर लेकर आये हैं। घटना नगर के पुरानी शिवपुरी निवासी हेमंत शिवहरे के घर घटी। दरअसल घर में अचानक दुर्गंध दौड़ने लगी। इतनी की घर में रहना परेशानी का सबव बन गया। तब हेमन्त ने बदबू का पीछा किया जो बिजली के घर में लगे एक बोर्ड से आ रही थी। उन्होंने बिजली के मैकेनिक को बुलवाया और तब होश उड़ गए जब बोर्ड के तारों के बीच एक बड़ा सा सांप मृत नजर आया। यह बोर्ड में किस तरह घुसा घर वाले सोचकर भी हैरान परेशान हो रहे हैं। करंट ने सांप की जान ले ली लेकिन अजीब तरह के इस मामले की जानकारी हेमंत के पड़ोसियों को मिली तब से उनके घर लोगों का घटना जानने जमघट लगा हुआ है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें