Responsive Ad Slot

Latest

latest

मंत्री यशोधरा राजे सिधिया से आज रेेेलवे के डीआरएम ने की मुलाकात

शुक्रवार, 8 जनवरी 2021

/ by Vipin Shukla Mama
भोपाल। शिवपुरी रेल्वे स्टेशन के नवीनीकरण एवं सौंदर्यीकरण के संबंध में मंत्री यशोधरा राजे सिधिया ने आज रेेेलवे के डीआरएम उदय बोरवनकर एवं रोहित रघुवंशी के साथ भोपाल में बैठक की।
1.89  करोड रुपए की लागत से शिवपुरी रेलवे स्टेशन का हो रहा कायाकल्प
शिवपुरी रेलवे स्टेशन को अब अत्याधुनिक एवं नए स्वरूप में लाने का कार्य प्रारंभ हो गया है शुक्रवार को तकनीकी शिक्षा, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया से डीआरएम से उदय बोरवणकर ने मुलाकात कर निर्माण कार्यों की प्रगति की जानकारी दी। 
मंत्री श्रीमंत सिंधिया ने बताया है कि शिवपुरी में पिछली बार रेलवे स्टेशन के जीर्णोद्धार का कार्य 1990 में हुआ था। केंद्रीय खेल मंत्री श्री पीयूष गोयल से इस संबंध में चर्चा के बाद उनके निर्देश पर अब शिवपुरी रेलवे स्टेशन की कायाकल्प का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। इस पर लगभग 189 करोड़ रुपए खर्च किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पूरा कार्य मार्च 2021 तक पूर्ण कर लिया जाएगा। रेलवे स्टेशन आधुनिक सुख सुविधाओं से लैस होगा। मुख्य द्वार पर खूबसूरत फव्वारा और खूबसूरत पार्क भी स्थापित किया जाएगा। इसके साथ ही प्लेटफार्म भी अत्याधुनिक बनेंगे। प्रवेश के लिए दो द्वार होंगे और मुख्य द्वार इस तरह से बनाया जा रहा है इसमें चार पहिया वाहन भी ऊपर तक जा सकेंगे। साथ ही दिव्यांगों के लिए भी अलग से व्यवस्था रहेगी। यहां पर दूधिया रोशनी की व्यवस्था की जाएगी। मंत्री श्रीमंत सिंधिया ने श्री बोरवणकर से ट्रेनों की संख्या बढ़ाने जीआरपी के लिए थाना आदि के संबंध में भी विस्तृत चर्चा की।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129