राठौर मोहल्ला छावनी में 15 को लगाया जाएगा निशुल्क आयुष्मान कार्ड शिविर
शिवपुरी। राठौर युवा जागृति मंच एवं युवा प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वाधान में स्वामी विवेकानंद जयंती 12 जनवरी युवा दिवस से सेवा सप्ताह का शुभारंभ किया गया था जिसमें वार्ड क्रमांक 22 में आयुष्मान कार्ड का पंजीयन कराया गया जिसमें 12 एवं 13 जनवरी को लगभग एक सैकड़ा जरूरतमंद लोगों के आयुष्मान कार्ड पंजीकृत कराए गए एवं इसके साथ आज मकर संक्रांति के पावन पर्व पर राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर चौक पर सुबह 8 बजे से ही मध्यान्ह तक खिचड़ी एवं वस्त्र वितरण का कार्यक्रम किया गया।
इस कार्यक्रम में पूर्व विधायक माखनलाल लाल राठौर, युवा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष डॉ राकेश राठौर, जिला संयोजक सोनू राठौर स्टार डीजल ,युवा जागृति मंच के अध्यक्ष जितेंद्र राठौर, महामंत्री विशाल राठौर, युवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष श्री आकाश राठौर, नगर अध्यक्ष मयंक राठौर, प्रचार मंत्री जितेंद्र राठौर, अनिल जी राठौर, बृजेश राठौर, सह महामंत्री विवेक राठौर, उपाध्यक्ष कमल राठौर, सोनू राठौर, मोनू राठौर,पवन राठौर, राम कुमार राठौर, राजेंद्र राठौर ,रवि राठौर, दिनेश राठौर शिव कुमार राठौर, रमेश राठौर, गोपाल राठौर नगरपालिका, सुनील राठौर, सुरेंद्र राठौर , लकी राठौर, केके राठौर, पवन राठौर , दीपक राठौर, गौरी शंकर राठौर, प्रशांत, बृजमोहन, गोपाल राठौर, मनीष राठौर, कपिल राठौर आदि उपस्थित हुए।
सेवा दिवस के चौथे दिन राठौर मोहल्ला छावनी में लगेगा आयुष्मान कार्ड शिविर
राठौर युवा जागृति मंच एवं युवा प्रकोष्ठ के तत्वाधान में सेवा सप्ताह के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य किया जा रहा है इसी क्रम में सेवा सप्ताह के चौथे दिन 15 जनवरी को वार्ड क्रमांक 5 एवं 6 राठौर मोहल्ला छावनी में समाज बंधुओं के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए निशुल्क शिविर का आयोजन किया जा रहा है समस्त समाज बंधुओं से अनुरोध है कि जिनके आयुष्मान कार्ड नहीं हैं वह इस शिविर में पहुंचकर निशुल्क आयुष्मान कार्ड बनवाएं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें