शिवपुरी। नगर के पुलिस परेड ग्राउंड पर महिला बाल विकास विभाग की तरफ से आज कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर आईटीबीपी के जवान गिर्राज किशोर शर्मा की बेटियाँ इसमें सुकृति शर्मा ,पल्लवी शर्मा अपनी टीम के साथ कार्यक्रम में
शामिल हुईं। इन नन्हे मुन्ने कलाकारों ने बेटी बचाओ बेटी पढाओ नाटक का मंचन किया। इसके पहले माधव चोक, न्यू ब्लाक और पोलोग्राउन्ड पर भी यही कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक राजेश चन्देल के मार्गदर्शन में किया। ये सब की उम्र 7 साल से 12 वर्ष के बीच है। मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने इन सभी को सम्मानित किया। कार्यक्रम में कलक्टर अक्षय कुमार, महिला बाल विकास विभाग के जिला अधिकारी देवेंद्र सुंदरियाल मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें