शिवपुरी। नगर के महल रोड पर चंद मिनिट पहले एक लंबा ट्रक कोहराम मचाने के बाद फरार हो गया है। पीछे
डायल 100 लगी हुई है। ग्वालियर के नम्बर का यह ट्रक एडवोकेट संजीव बिलगैया के घर के निकट हाजी सन्नू मार्किट की तरफ से पहुंचा था और कोहराम मचाने के बाद फरार हुआ है। लोगों के अनुसार दरअसल ट्रक चालक नशे में नजर आ रहा था। ट्रक उसके नियंत्रण में नहीं था। नतीजे में ट्रक को जब बैक किया गया तो उसने महल की दीवार छतिग्रस्त कर डाली। लोग चीखे तो उसने महल रोड पर लगे संकेतक बोर्ड में टक्कर मारी। भागने की जुगत में ट्रक ने उसी इलाके में एक हाथठेले में भी टक्कर मार दी जिस पर बच्चे लेटे थे। जो टक्कर लगते ही दूसरी तरफ गिरे वर्ना बड़ा हादसा पेश आ जाता। एक बिजली मीटर तोड़ डाला। यह देखकर एडवोकेट संजीव ने सजगता का परिचय देते हुए तत्काल डायल 100 बुलवाई। तब तक ट्रक चालक बायपास की तरफ फरार हुआ। पीछे डायल 100 लग गई।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें