शिवपुरी। जिले की पोहरी तहसील में पदस्थ कनिष्ठ महिला खाद्य अधिकारी नेहा बंसल पर पुलिस ने किया केस दर्ज। नेहा ने कहा झूठा प्रकरण किया गया दर्ज इसलिए वह अपने पद से दे रही कलक्टर को त्यागपत्र। बता दें कि नेहा बंसल ने पोहरी थाने में कल मंत्री का रिश्तेदार बताने वाले युवक पर अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए आनंद धाकड़ पर केस दर्ज कराया था। इधर देर रात को नेहा बंसल के विरुद्ध हरिजन एक्ट का मामला दर्ज कर लिया गया है, मामले के विरोध में महिला कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी का शासकीय सेवा से त्यागपत्र देना तय बताया जा रहा है।
बता दें कि पोहरी में पदस्थ महिला कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी अधिकारी नेहा बंसल को अपने विरुद्ध हो रहे इस षड्यंत्र का पहले से ही आभास था जिसको लेकर नेहा बंसल ने पोहरी थाने में शाम 5:35 पर एक आवेदन दिया था उस आवेदन में नेहा ने अपने विरुद्ध हो रहे षड्यंत्र का खुलासा किया था पर पुलिस वालों ने नेहा बंसल के आवेदन पर आवक जावक नंबर भी नहीं दिया ना ना थाने की सील लगा कर दी ऐसा नेहा का कहना है। कुलमिलाकर मामला तूल पकड़ता नजर आ रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें