शिवपुरी। शिवपुरी गुना फोरलेन स्थित पुरणखेड़ी टोल प्लाजा पर तोड़फोड़ कर दी गई है। एक टोल कर्मी गार्ड को गुना से शिवपुरी की तरफ जा रहे ट्रक ने कुचलकर मार डाला जिसके बाद ग्राम से टोल आए म्रतक गार्ड के परिजनों ने टोल की तोड़ फोड़ कर डाली। ट्रक फरार हो गया था जिसे पडोरा पर पकड़ लिया है। म्रतक जालम सिंह यादव ग्राम दरगवां का निवासी था। टोल पर सैकड़ो लोगो ने गुस्से में हंगामा किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें