Responsive Ad Slot

Latest

latest

विषम थे हालात तब भी 'एसपी राजेश' की 'टीम' ने कर दिया 'कमाल'

रविवार, 3 जनवरी 2021

/ by Vipin Shukla Mama
कोरोना के बीच दोहरी जंग में गाढ़े झंडे
शिवपुरी। कहते हैं सफलता समय की मोहताज नहीं होती। इरादे बुलंद हों और टीम का कैप्टन टीम भावना से खेले तो विश्ब स्तरीय कोरोना त्रासदी के बीच भी सफलता की कहानी लिखी जा सकती है। बात 2020 की है जिसमे कुछ ही काम सराहनीय रहे। उन्हीं में से पुलिस की टीम को एसपी राजेश सिंह चन्देल के निर्देशन में बड़ी सफलता हाथ लगीं। आइये करते हैं एक नजर की जिले में 1 जनवरी से 31 दिसंबर 2020 तक किसने क्या झंडे गाढ़े। इसमें तत्कालीन एएसपी गजेंद्र कंवर और फिर एएसपी प्रवीण भूरिया को भी कुछ श्रेय जाता है।
1. एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही में 52 प्रकरणों मे से 14 प्रकरण  में 02 क्विटल 30 किलो 630 ग्राम गांजा कीमत 9,31,450 एवं 38 प्रकरण 158 ग्राम स्मैक राशि 16,10,500 कुल 25,41,450 रू की राशि का मश्रुका जप्त किया गया।
2. आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए 1650 में प्रमुख रूप से थाना बैराड़ के अन्तर्गत मुखबिर से सूचना प्राप्त कर मय लोड़िग गाड़़ी कुल कीमत 385000 की कार्यवाही की गई, थाना बामौरकला में कच्ची लहान कीमत 3,00,000 एवं 70 लीटर कच्ची शराब कीमत 10,500 जप्त की गईं, वहीं आबकारी टीम एवं दिनारा थाना प्रभारी द्वारा सयुक्त रूप से कार्यवाही कर 80 हजार लीटर गुड लाहन नष्ट कर हाथ भट्टी की बनी 900 लीटर शराब जब्त की गई।
3. इनामी बदमाशों के धरपकड़ अभियान के तहत 76 इनामी बदमाशों को पकड़ने में सफलता हासिल की गई जिनमें बैजू गुर्जर- 80000 एवं प्रहलाद गुर्जर-45000 प्रमुख है।
4. जिले में लूट की कार्यवाही को ट्रेस करने में जिले में हुई 02 बड़ी लूटों में थाना कोलारस में हुई 18,00,000 राशि में से 17,01,000 की राशि बरामद कर आरोपी गिरफ्तार किये,। वहीं थाना सतनवाड़ा में 250 बोरी की लूट मय ट्रक के लूट ले गये थे, जिसमे 800000 रू की सरसो एवं 10,000,00 का ट्रक बरामद कर आरोपी गिरफ्तार किये।
5. शासकीय भूमि के फर्जी पट्टे करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की गई, जिसमें शासकीय भूमि पर अवैध फर्जी पट्टे की 02 करोड़ की कार्यवाही पकड़ी गई है।
6. एनएसए (रासुका) की कार्यवाही में 5 आरोपियों के विरूद्ध एनएसए की कार्यवाही की गई।
7. जिलाबदर की कार्यवाही में 22 आरोपियों के विरूद्ध जिलाबदर की कार्यवाही की गई।
8. थाना बदरवास पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक अवैध हथियारों के साथ 2 आरोपियों को दबोचा।
9. थाना सतनवाड़ा द्वारा सोयाबीन से भरे ट्रक क्रमांक एमपी 07 एचबी 4553 मां राजेश्वरी रोड लाइन शिवपुरी जिसमें 278 बोरी सोयाबीन की करीब 250 क्विंटल ट्रक में भरी थी, को आरोपी के कब्जे से छुड़वाकर चोरी गया 11 लाख का सोयाबीन एवं घटना के समय ट्रक में लगी एक नंबर प्लेट एवं एक ट्रक विधिवत बरामद करने में सफलता हासिल की गई।
10. दीपावली त्यौहार के दौरान शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु चैकिंग के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना बामोरकला द्वारा चोरी की 12 मोटरसायकल बरामद कर चोरों को दबोचा।
11. थाना कोलारस द्वारा पड़ोरा चैराहे पर चैकिंग के दौरान कार्यवाही करते हुए चोर को चोरी की मोटरसायकल के साथ पकड़ा जिसमें गहन पूछताछ के बाद आरोपी कब्जे से अन्य जिलों एवं थानों से चोरी की 9 मोटरसाइकिलें बरामद की गई।
12. थाना कोतवाली द्वारा कर्ज चुकानेे के आशय से दोस्त के साथ रची स्वयं के अपरहण की साजिश का पर्दाफाश किया, जिसमें 6 लाख रूपये की फिरोती की मांग की गई थी।
13. थाना भौंती द्वारा चैकी खोड़ क्षेत्र के सेण्ट्रल बैंक कियोस्क संचालक के साथ 5 लाख 15 हजार एवं लेपटोप मोबाईल लूट के 4 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई।
14. थाना दिनारा द्वारा कस्बा दिनारा में दिनांक 18.06.20 को दिन दहाड़े सराफा बाजार में सोने चांदी के व्यापारी के साथ हुई लूट एवं हत्या के प्रयास के आरोपियों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई।
15. थाना कोलारस द्वारा पड़ोरा में हुई 45000 रू एवं मोबाईल लूट के सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लूटा गया माल बरामद करने में सफलता हासिल की गई।
16. थाना नरवर द्वारा घर में सो रहे बुजुर्ग व्यक्ति के साथ हुई 70000 रू की नगदी एवं जेवर की लूट का खुलासा कर 3 अरोपियों को गिरफ्तार करने मंे सफलता हासिल की गई।
17. थाना कोतवाली द्वारा  26 लाख से अधिक कीमत के लहसुन सहित गायब ट्रक को बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129