मुनिश्री के ससंघ सानिध्य में होगा आयोजन
खनियांधाना। (सचिन मोदी की रिपोर्ट) बुंदेलखंड एवं मालवा अंचल की सीमा पर बसे तथा खनियांधाना - कदवाया रोड पर स्थित प्रसिद्ध जैन तीर्थ क्षेत्र श्री पचराई जी पर वार्षिक मेला एवं विमान उत्सव के कार्यक्रम का आयोजन आज 20 जनवरी को होने जा रहा है जिसमें आसपास के चौरासी जैन समाज के अलावा कई नगरों के जैन श्रद्धालु शामिल होंगे । पूरे कार्यक्रम में मुनि श्री प्रसाद सागर जी महाराज का ससंघ सानिध्य प्राप्त होगा तथा प्रतिष्ठाचार्य पंडित प्रदीप जैन शास्त्री ललितपुर के निर्देशन में संगीत की मधुर स्वर लहरियों के साथ सभी धार्मिक क्रियाएं सम्पन्न होंगी। आयोजन समिति के प्रभारी अनुराग जैन पिपरौदा एवं ट्रस्ट के मंत्री डॉ चक्रेश जैन ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति धर्मोदय तीर्थ क्षेत्र पचराई जी पर आयोजन होता है लेकिन इस बार हम सभी का सौभाग्य है कि इसमें संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के शिष्य मुनि श्री 108 प्रसाद सागर जी महाराज सहित छह मुनिराजों का सानिध्य प्राप्त होगा तथा उनके साथ कई ब्रह्मचारी गण तथा दीदियों का लाभ भी श्रद्धालुओं को मिलेगा । कार्यक्रम के अनुसार प्रातः 8 बजे से मूलनायक श्री शान्तिनाथ भगवान का महामस्तकाभिषेक होगा तथा दोपहर में 12 बजे से श्री जिनेंद्र विमानोत्सव का कार्यक्रम ग्राम पिपरौदा उबारी के जैन मंदिर से प्रारंभ होगा जहां से धूमधाम से श्री जी की शोभायात्रा निकलेगी तथा यह शोभायात्रा अतिशय तीर्थ क्षेत्र पचराई जी पर पहुंचेगी जहां पर सौधर्म इन्द्र आदि चार इन्द्रों द्वारा श्रीजी का अभिषेक , पूजन , शांति धारा संपन्न होगी । तत्पश्चात मुनि श्री के प्रवचन ओं का लाभ भी श्रद्धालुओं को मिलेगा। इस अवसर पर मंदिर के सभी 28 शिखरों पर केसरिया ध्वज फहराया जाएगा । आयोजन समिति ने सभी श्रद्धालुओं से इस आयोजन में कोरोना संबंधी सुरक्षा निर्देशों का पालन करते हुए अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें