मेरी शान तिरंगा है, मेरी जान तिरंगा है
शिवपुरी। शहर के गीता पब्लिक स्कूल में सोमवार को गणतंत्र दिवस की पूर्व
संध्या पर हर साल की तरह इस साल भी एडवेंचर क्लब ने हबा में 40 फीट कि ऊँचाई से रोप स्लाइड करते हुए तिरंगा फहराया।
छात्र अभिषेक सिंह चौहान ने सभी भारतीयों को मेरी जान तिरंगा है "मेरी शान तिरंगा है" का संदेश दिया । शहर के छात्र छात्राओं के मन में देश प्रेम को जाग्रत करने ऐडवेंचर स्पोर्ट्स के माध्यम से इस तरह कि एकटीविटी स्कूल में हर गणतंत्र और स्वतंत्रता दिवस पर कराते हैं स्कूली छात्र अभिषेक सिंह चौहान, देव शुक्ला, आयुष शर्मा, ऐडवेंचर स्पोर्ट्स इंस्ट्रक्टर साविर खान के निर्देशन में कार्य क्या गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें