शिवपुरी। मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने बीते रोज थीम फोरलेन का निरीक्षण किया। कलक्टर अक्षय कुमार, एसपी राजेश चन्देल के साथ रोड को बड़ोदि तक देखा। लोनिवि के ईई बीएस गुर्जर से एक एक बिंदु पर बात की। उन्होंने बड़ोदि ओर कमलागंज की पुलिया के नवनिर्माण पर विस्तार से जानकारी ली। कहा की लोगों को परेशानी न हो ध्यान रखा जाए। साथ ही संकेतक, बेरीकेट दुर्घटना रोकने जरूर लगाएं। उन्होंने डामरीकरण राघवेंद्र नगर से लेकर फोरलेन तक एक तरफ होने पर संतोष व्यक्त करते हुए काम की समय सीमा तय की। गुर्जर ने बताया कि अभी सड़क पर डामर की एक परत और डाली जाएगी। नगर के लोगों ने मंत्री के समक्ष सड़क पर डामरीकरण को लेकर उन्हें धन्यवाद दिया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें