शिवपुरी। अग्रवाल समाज की इकाई अग्रवाल युवा महासभा शिवपुरी की नवीन कार्यकरणी प्रदेश अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल प्रदेश मंत्री अग्रवाल युवा महासभा शुभम मामा के संरक्षण में अग्रवाल युवा महासभा के शिवपुरी जिला अध्यक्ष प्रांशुल अग्रवाल द्वारा टीम का इस प्रकार गठन हुआ जिसमें;
वरिष्ठ उपाध्यक्ष- रामेश्वर दयाल गुप्ता, विकास गोयल, राहुल गुप्ता
उपाध्यक्ष- प्रेमराज बंसल, अंकित गुप्ता
महामंत्री- अमन गोयल (लेला), हिमांशु अग्रवाल सहमंत्री- पुनीत अग्रवाल, अतुल जैन (जैन आरामशीन), सागर अग्रवाल संगठन मंत्री- सोनू जैन(खतौरा) प्रचार मंत्री- रितिक गर्ग,आकाश गर्ग को बनाया गया एवं बैठक में चर्चा में शुभम मामा ने बताया कि रक्तवीरों एवं समाज सेवी संस्था का सम्मान अग्रवाल महासभा द्वारा किया जाएगा व पी डी सिंघल, रमेश अग्रवाल, साधना अग्रवाल, राकेश गर्ग, संदीप गुप्ता, गौरव अग्रवाल, तनुजा अग्रवाल, रितेश जैन, अंजू गोयल, निशा गुप्ता, रेणु अग्रवाल, रेणु सिंघल, मथुरा प्रसाद गुप्ता, डॉ. एल डी गुप्ता, राजेश, महेश गोयल, उत्तम गोयल, अग्रवाल समाज एवं महासभा के द्वारा बधाई दी गयी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें