गुर्जर समाज विकास समिति की बैठक संपन्न
छात्रावास निर्माण के लिए समाज के लोगों ने हर वर्ष सहयोग राशि देने का लिया निर्णय
शिवपुरी। गुर्जर समाज विकास समिति द्वारा छात्रावास निर्माण के लिए कल झिरना मंदिर पर जिला कार्यकारिणी की एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें गुर्जर समाज समिति के सदस्यों ने गुर्जर छात्रावास निर्माण के लिए धनराशि इकट्ठा करने के लिए बढ़चढ़कर सहमति दी। किसी ने अपनी पेंसन हर वर्ष देने की घोषणा की। किसी के द्वारा अपनी सैलरी हर वर्ष देने की घोषणा 10 वर्ष के लिए की। समिति के अन्य लोगों द्वारा भी आजीवन सहयोग राशि देने की समाज के लोगों द्वारा घोषणा की गई। जल्द से जल्द छात्रावास निर्माण कराने की रूपरेखा भी बैठक में बनाई गई। इसी क्रम में शराबबंदी को लेकर भी हो रही ढिलाई पर भी विचार विमर्श किया गया और शराबबंदी समितियों को भी निर्देश दिया गया कि गांव गांव जाकर शराबबंदी का कड़ाई से पालन कराने की बात भी कही गई। समिति द्वारा स्वास्थ्य शिविर सहित अन्य आगामी कार्यक्रमों को लेकर भी रूपरेखा बनाई गई। बैठक के अंत में भोजन प्रसादी का भी आयोजन किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें