डहरवारा। ( चंदन की रिपोर्ट) डहरवारा में आज सैकड़ो लोग नेत्र शिविर आयोजित न होने से परेशान रहे। यहां हर महीने पूर्व सरपंच ब्रजेश शर्मा निशुल्क नेत्र शिविर आयोजित करते हैं। आज 20 जनवरी को भी शिविर आयोजित किया गया था जिसमें परीक्षण कराने दूरदराज के लोग एक दिन पहले से आये हुए थे। जब शिविर नहीं लगा तो परेशान नजर आये। आयोजकों ने बताया कि शिविर की परमिशन नहीं मिली।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें