भोपाल। कोरोना वैक्सीन का सभी को इंतजार है। इसी बीच वेक्सिनेशन को लेकर रोज नए बयान सामने आ रहे हैं। बीते रोज सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि पहले जिन्हें चिन्हित किया गया और आवश्यक है उनको टीका लगवाया जाए। मैं बाद में लगवाऊंगा। जिस पर राजनीति शुरू हुई ओर पलटवार करते हुए कांग्रेस का कहना रहा कि पहला टीका मुख्यमंत्री शिवराज सिंह (Shivraj singh chauhan) चौहान और सभी मंत्रियों को लगवाना चाहिए ताकि लोगों में भ्रांतियां दूर हो सके। इसी बीच अब एक नया बयान सामने आया है। मध्य प्रदेश (MP) के मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस (Chief secretary Iqbal Singh Bains) ने बड़ा ऐलान किया है। मुख्य सचिव ने कहा है कि कोरोना का पहला टीका सीएमएचओ (CMHO) को लगाया जाएगा जिससे स्वास्थ्य कर्मचारियों में विश्वास पैदा होगा और तमाम तरह की भ्रांतियां दूर होंगी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें