थाने में मामला दर्ज
पिछोर। (केके राजोरिया की रिपोर्ट) इलाके के करारखेड़ा-कमालपुर सहायक समिति के प्रबंधक वेदप्रकाश गुप्ता तथा दीपक भट्ट के साथ रामेश्वर लोधी ने उस समय मारपीट कर दी जब वे बैंक में अपने कक्ष में बैठ कर अपना विभागीय कार्य कर रहे थे।
थाना पिछोर में दर्ज मामले के अनुसार जब समिति प्रबंधक अपने एक साथी के साथ पिछोर कॉपरेटिव बैंक में बैठकर संस्था का कार्य कर रहे थे तभी वहाँ रामेश्वर लोधी ने आकर संस्था कमालपुर करारखेड़ा के समिति प्रबंधक वेदप्रकाश गुप्ता सहित दीपक भट्ट के साथ ना केबल मारपीट कर डाली बल्कि संस्था के रसीद कट्टा को भी फाड़ दिया और गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दे डाली जिसपर थाना पिछोर में पहुँचकर वेदप्रकाश गुप्ता ने उक्त मामला दर्ज कराया है। बतौर वेदप्रकाश गुप्ता ने बताया कि उनके साथ रामेश्वर लोधी ने ना केबल मारपीट की बल्कि उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी तथा उनके साथ बैठे दीपक भट्ट के साथ मारपीट की गई और संस्था का रसीद कट्टा भी फाड़ दिया, जब रामेश्वर लोधी के द्वारा यह घटना को अंजाम दिया जा रहा था उस वक्त वहाँ जितेंद्र सिंह बुंदेला,अरुण शर्मा उपस्थित थे जिन्होंने बीचबचाव किया। पिछोर पुलिस द्वारा उक्त मामले में भा.द.स.1860 के तहत धारा 323, 506 के तहत मामला दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें