शिवपुरी। गहोई वैश्य म त्रहिला महिला मण्डल शिवपुरी की अध्यक्ष ज्योति अनिल डेंगरे, और समस्त कार्यकारिणी पदाधिकारियों ने राष्ट्र कवि मैथिली शरण गुप्त ,मां सरस्वती की तस्वीरों पर फूलों के हार पहनाकर, दीप प्रज्वलित कर ,महिला मण्डल सचिव तरूणा दिनेश नीखरा के निवास शिव शक्ति नगर शिवपुरी मे महिला मण्डल की पदाधिकारियों की उपस्थिति मे नव बर्ष की पहली मासिक बैठक का आयोजन किया गया।इसी दौरान हाऊजी, सहित विभिन्न गेम्स महिलाओं द्वारा खेले गये, साथ मे महिलाओं द्वारा शानदार भजनों के माध्यम से नवबर्ष पर सभी के स्वस्थ, सुखी, सम्रद्धि की शुभकामनाएं एक दूसरे को दीं।
आयोजित प्रतियोगिता मे अध्यक्ष ज्योति अनिल डेंगरे द्वारा सभी विजेताओं को गिफ्ट्स प्रदान किए।प्रथम स्थान पर मंजूसोनी,रानी अमर,द्वितीय स्थान पर सुनीता कनकने, रही ,वहीं अन्य गेम्स मे अनीता सेठ,सुधा सेठ, रजनी बिलैया ,शोभा सेठ को गिफ्ट प्रदान कर ,भजनों का आनंद लिया।
पदाधिकारी गणो मे अध्यक्ष ज्योति अनिल डेंगरे, सचिव तरूणा नीखरा, उपाध्यक्ष सुधा सेठ, नीलम गेडा,सुनीता कनकने,संरक्षक अनीता सेठ,उमा बिलैया,मंगला सेठ,रश्मि बांगर,शोभा सेठ,रजनी बिलैया,, आराधना बिलैया,जयोति बिलैया, कल्पना बिलैया, मंजूसोनी, रानी अमर,गीता मोर, अंजू चौधरी,, मेघा बडेरिया,प्रीति पहारिया उपस्थित रही।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें