शिवपुरी। जिले में बीजेपी के बड़े नेताओं पर उंगलियां उठ रही हैं। अवैध शराब, मिलावटी दूध और जमीन पर कब्जे के मामलों से पार्टी की साख पर सवालिया निशान लग रहे हैं। पोहरी में मंडल अध्यक्ष के मंत्री सहित अन्य नेताओं के साथ फोटो वायरल होने वाली नेत्री के यहां अवैध शराब मिलने से हड़कम्प मच गया। अभी यह मामला सुर्खी बना ही था कि गवलियर के जमालपुरा से खबर आई कि जमीन से अवैध कब्जा हटाया गया। इसमें पिछोर के प्रीतम लोधी का नाम उछला। ठीक इसके पहले पूर्व विधायक देवेंद्र जैन और जिला पंचायत अध्यक्ष जितेंद्र जैन गोटू के भाई धर्मेंद्र का नाम डेढ़ करोड़ की सरकारी भूमि पर कब्जे में उछल चुका है। अब इसी अवैध कारोबार में तब सनसनी फैल गई जब बैराड़ मंडल के उपाध्यक्ष मनीष बंसल उर्फ रामु का नाम मिलावटी दूध के तौर पर सामने आ गया। पोहरी और बैराड़ के दोनों ही मामलों में गैर जमानती धाराओं में केस दर्ज हुआ है। बैराड़ के मनीष की फ़ोटो भी ठीक पोहरी की नेत्री की तरह बड़े नेताओं के साथ सामने आ रही हैं। इधर बीजेपी पार्टी ने खबर लिखे जाने तक पार्टी की साख पर बट्टा लगाने वाले इन नेताओं के विरुद्ध कोई पार्टी स्तर से कार्रवाई को अंजाम नहीं दिया है। पार्टी जिलाध्यक्ष राजू बाथम से फोन पर बातचीत संभवः नहीं हो सकी है। देखना होगा कि प्रदेश सरकार की माफिया के विरुद्ध की जा रही ताबड़तोड़ कार्रवाई की गाज जिले के इन दागदार निकले नेताओ पर कब तक गिरती है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें