Responsive Ad Slot

Latest

latest

मां जानकी सेना संगठन का महा वस्त्र वितरण समारोह गरिमामयी ढंग से संपन्न

रविवार, 10 जनवरी 2021

/ by Vipin Shukla Mama

*दिखावे से दूर  समर्पण भाव से समाज सेवा करता है जानकी सेना संगठन: विधायक वीरेंद्र रघुवंशी*
शिवपुरी। विगत कई दिनों से लगातार मां जानकी सेना संगठन के महा वस्त्र वितरण कार्यक्रम को सफलतम मनाने के लिए पूर्व जानती सेना संगठन पूरे मनोयोग और समर्पण भाव से जुड़ा हुआ था 9 जनवरी को यह महा वस्त्र वितरण कार्यक्रम धूमधाम के साथ संपन्न हुआ जहां पर गरीब निस्सहाय आदिवासी भाइयों बहनों को कड़कड़ाती सर्दी में कंबल देकर राहत पहुंचाने का कार्य मां जानकी सेना संगठन द्वारा किया गया है सुबह बारिश होने के बाद भी सुंदरकांड सही समय पर प्रारंभ कर दिया गया तत्पश्चात कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महामंडलेश्वर पुरुषोत्तम दास जी महाराज तुलसी आश्रम,कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी समाजसेवी त्रिलोक चंद अग्रवाल (बल्लू भैया), पटेल एंड संस के संचालक यशपाल रावत, एसआर ग्रुप सत्येंद्र सिंह सेंगर द्वारा मां जानकी के द्वारा मां जानकी के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथियों के द्वारा वहां पर उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित भी किया गया तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत वंदन करने के बाद वहां पर उपस्थित 500 से अधिक लोगों को कंबल वितरित किए गए एवं वहीं उपस्थित नन्हे मुन्ने बच्चों को वस्त्र वितरण किए गए। लगभग 5 घंटे तक चले इस कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि पूरी तरह अनुशासन पूर्णता यहां दिखाई दी जानकी सेना संगठन अनुशासन और नियम के लिए जाना जाता है और इसका अनुपम उदाहरण इस कार्यक्रम में देखने को मिला जहां पर सब कुछ  पूरी तरह से व्यवस्थित था। कार्यक्रम के बाद वहां पर उपस्थित लोगों को भोजन प्रसादी की व्यवस्था भी इस पूरे कार्यक्रम के आयोजक जानकी सेना अध्यक्ष विक्रम सिंह रावत की ओर से की गई थी। उपस्थित जनसमुदाय को कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मैं राजनीति में होने के बाद कई कार्यक्रमों में शामिल होता हूं और कई तरह के संगठन भी मेरे सामने समाज सेवा का कार्य करते हैं लेकिन वहां वास्तविकता में दिखावा ज्यादा किया जाता है लेकिन जानकी सेना एक मात्र  संगठन मैंने ऐसा देखा है जहां पर दिखावे से दूर पूरे समर्पण और भाव के साथ कार्य किया जाता है यहां पर किसी तरह का बनावटी पर नहीं दिखाया जाता है मैं अति प्रसन्न हूं कि मैं आज इस भव्य कार्यक्रम का हिस्सा बना। मैं मां जानकी से प्रार्थना करता हूं कि जानकी सेना संगठन यूं ही प्रगति के पथ पर अग्रसर होता रहे। सफल कार्यक्रम के लिए उन्होंने जानकी सेना संगठन के सदस्यों को बधाइयां दी। कार्यक्रम का सफल मंच संचालन एडवोकेट सुनील उपाध्याय द्वारा किया गया वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का आभार व्यक्त नरेश प्रताप सिंह बॉबी राजे द्वारा किया गया
बॉक्स
*जानकी सेना संगठन के अध्यक्ष विक्रम को महामंडलेश्वर ने किया उत्साहवर्धित*
महामंडलेश्वर पुरुषोत्तम दास जी महाराज ने अपने संबोधन मैं जानकी सेना संगठन के सभी सदस्यों की तारीफ करते हुए यूं ही मिलजुल कर आगे बढ़ने की बात कही वहीं उन्होंने जानकी सेना संगठन के अध्यक्ष विक्रम सिंह रावत के पिता दयाराम रावत को मंच पर बुलाकर उनका स्वागत करते हुए कहा कि वह बहुत भाग्यशाली हैं उन्होंने ऐसे पुत्र को जन्म दिया है जो समाज सेवा और धर्म के क्षेत्र में अपने माता-पिता का नाम रोशन कर रहा है आज की भागमभाग वाले जीवन में इस तरह के पुत्र होना भी अपने आप में एक उपलब्धि हैं।
बॉक्स
*और इस तरह से एक पौधा बना वटवृक्ष*
जानकी सेना संगठन के बारे में और अधिक जानकारी देते हुए मदद बैंक के सेवादार एवं जानकी सेना संगठन के सदस्य बृजेश सिंह तोमर द्वारा बताया गया कि जानकी सेना संगठन की पहली बैठक 14 सितंबर 2014 को तुलसी मंदिर पर हुई थी जहां पर इस तरह के एक संगठन बनाने की बात सिर्फ प्रारंभ हुई थी और 17 लोग उस बैठक में शामिल थे। उसके बाद यह कार्य धीरे-धीरे बढ़ता गया और आज 1767 लोगों के साथ जानकी सेना संगठन शिवपुरी जिले का सबसे बड़ा संगठन बन चुका है उन्होंने बताया कि जानकी सेना संगठन समय-समय पर सामाजिक कार्य धार्मिक कार्य में अपना सहभागिता देता आया है कोरोना काल मे लोगों की सेवा करने का कार्य हो या गौ माता को पानी पिला कर पुण्य कार्य करने का या कोरोना काल में चिलचिलाती धूप में अपनी ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को जलपान की व्यवस्था कराने का कार्य हो सभी जगह जानकी सेना संगठन द्वारा अपना कार्य पूरे मनोयोग के साथ दिया गया है संगठन में जुड़ी हमारी महिला कार्यकर्ताओं द्वारा भी कोरोना काल में हेंडमेड मास्क  बनाकर निशुल्क वितरित करने के अलावा भूखे लोगों को भोजन कराने का कार्य भी घर के काम से समय निकालकर किया गया जानकी सेना संगठन का 334 बा सुंदरकांड और साढे 6 वर्ष पूरे होने के उपरांत आज यह संगठन बृहद रूप धारण कर चुका है जो 3 राज्यों मध्य प्रदेश के 9 जिलों में अपनी इकाई बना चुका है मध्य प्रदेश  अपितु पूरे भारतवर्ष में धीरे-धीरे इसकी पहचान बढ़ती जा रही है और यदि ऐसे ही संगठन कार्य करता रहा तो वह दिन दूर नहीं जब यह राष्ट्रीय स्तर का संगठन बनेगा इस छोटे से पौधे को बटवृक्ष बनाने में सभी का सार्थक सहयोग रहा।
*कोलारस तहसील की टीम हुई गठित नए सदस्यों को जोड़ा*
जानकी सेना संगठन के लहराते परचम को पकड़ने के लिए अब जिला और तहसील और से भी हाथ आने प्रारंभ हो गए हैं इसी क्रम में बीते रोज महा
वस्त्र वितरण अवसर पर कोलारस की टीम का भी गठन कर दिया गया जहां पर नगर अध्यक्ष का कार्यभार सागर सडैया को सौंपा गया है वहीं कोलारस ग्रामीण अध्यक्ष दीपक चौबे को बनाया गया है वहीं इन की टीम से नाम भी निकल कर सामने आए है जिनमें किशोर यादव आदित्य भार्गव,दीपक शर्मा,हर्षवर्धन तोमर आदि लोग शामिल हैं इसके अलावा यहां पर और भी नए सदस्यों के रूप में कई नवीन सदस्यों को भी जोड़ा गया जिनमें कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी की पत्नी श्रीमती विभा रघुवंशी, श्रीमती आशी शर्मा , विक्रम सिंह चौहान,अनुज शर्मा, गोविंद बंटी सोनी, तरुण पंडित ,जय कुमार जैन , सुमिरन रावत मणि खेड़ा, कुंवर राज रावत आदि शामिल है। 
बॉक्स
*शीतल जल प्याऊ का हुआ शुभारंभ*
समाज सेवा के क्षेत्र में सजग जानकी सेना संगठन में अब पढ़ोरा पुल के पास स्थित बस स्टॉप की जगह के पास ही पटेल चौक एमवीआर ट्रांसपोर्ट पार्किंग कंपनी पर जल प्याऊ का शुभारंभ किया गया है शीतल जल प्याऊ का शुभारंभ कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी एवं महामंडलेश्वर पुरुषोत्तम दास जी महाराज के कर कमलों द्वारा किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129