बैराड़। नगर परिषद बैराड़ इलाके में गत 7 दिनों से सफाई कर्मियों द्वारा एकत्रित कचरे को ढोने वाली कचरे गाड़ी एवं ट्रैक्टर बंद रहने से नगर परिषद क्षेत्र में कचरे के ढेर लग गए हैं।जिसकी ओर नगर परिषद सीएमओ का कोई ध्यान नहीं है। मुख्य बाजार में सफाई कर्मियों द्वारा जहां कहीं भी सफाई की जा रही है परंतु कचरा ढोने वाले वाहनों के नहीं चलने से माता रोड पुराने, रेंज के सामने, पुराने हाई स्कूल के सामने, पुलिस थाने के सामने, बरोदरोड, धोरिया रोड आदि जगह पर गंदगी पसरी पड़ी हुई है जिस पर सूअरों एवं पशुओं के मुंह मारने से प्रदूषित होकर बीमारियों को निमंत्रण दे रही है। नगर परिषद सीएमओ द्वारा पेट्रोल पंप वाले का 5 माह से डीजल का लाखों रुपए का भुगतान नगर परिषद द्वारा नहीं करने के कारण पंप मालिक द्वारा डीजल देना बंद कर दिया है जिस कारण चालकों द्वारा ट्रैक्टर एवं कचरा वाहन नगर परिषद कार्यालय पर खड़े कर दिए हैं। और एक तरफ नगर परिषद सीएमओ मधुसूदन श्रीवास्तव इस बात से अनभिज्ञ बने हुए हैं उनकी नजर में डीजल मिल रहाहै और गाड़ी चल रही है। जबकि पेट्रोल पंप संचालक द्वारा स्वीकार किया है किपेमेंट नहीं होने पर डीजल देना 1 जनवरी से बंद कर दिया है जिस कारण कचरा ढोने वाले ट्रैक्टर एवं कचरा गाड़ी बंद है। नगर के मुख्य बाजार में 7 दिन से कचरा नहीं उठाए जाने से गंदगी फैल कर बीमारी का खतरा बना हुआ है।
देवेंद्र कुमार गुप्ता भाजपा नेता बैराड़।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें