शिवपुरी। नगर के जानेमाने व्यवसायी राधे प्रधान एवम पटवारी गोपाल प्रधान ने अपने स्वर्गीय पिता चतुर्भुज प्रधान की याद में सुंदर कांड का आयोजन किया। साथ ही व्याहोला उत्सव यानि श्री कृष्ण विवाह भी हुआ। मिर्ची बाजार स्थित निवास पर आयोजित कार्यक्रम में परिजन और रिश्तेदार शामिल हुए।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें