शिवपुरी। नरवर थानांतर्गत ग्राम अंगुरीचक में अपनी बीमार बुआ की देखभाल करने के लिए उसके घर रहने आई थी। इसी दौरान बुआ के दो बेटों सहित उनके चाचा ने नाबालिग को कई महीनों तक कई बार अपनी हवस का शिकार बनाया। पीड़िता जब वापिस लौट कर अपने घर पहुंची तो उसने पूरी कहानी अपने परिजनों को बताई, जिसके आधार पर ममेरी बहन से दुष्कर्म करने वाले दोनों फुफेरे भाईयों सहित उनके चाचा पर पुलिस ने आपराधिक प्रकरण कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार सीहोर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक 16 वर्षीय किशोरी की बुआ अंगुरीचक में रहती है। बुआ की तबीयत खराब होने पर पीड़िता को उसके माता-पिता ने अपनी बुआ की देखभाल व घर के कामकाज के लिए अंगुरीचक भेज दिया था। वह पिछले करीब आठ से दस माह से अपनी बुआ के यहां रह रही थी। इसी दौरान बुआ के बेटे अरविंद उम्र 35 साल व कल्लू उम्र 32 साल ने पीड़िता को डरा धमका कर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। पीड़िता का शोषण करने में अरविंद व कल्लू का 52 वर्षीय चाचा धु्रव भी पीछे नहीं रहा, उसने भी पीड़िता को कई बार अपनी हवस का शिकार बनाया। डरी सहमी पीड़िता को मामले की जानकारी किसी को भी देने पर जान से मारने की धमकी देने की बात बताई जा रही है। इस कारण जब तक पीड़िता बुआ के घर रही तब तक अन्याय को सहन करती रही, लेकिन जैसे ही वह लौट कर वापिस अपने घर पहुंची तो उसने अपने परिवार वालों को सारा घटनाक्रम बता दिया, जिसके बार सीहोर थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई गई, पुलिस ने शून्य पर आरोपियों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कर असल कायमी के लिए नरवर थाने भेज दिया। नरवर में असल कायमी कर ली गई है। नरवर थाना प्रभारी गब्बर सिंह के अनुसार आरोपी चाचा धु्रव को गिरफ्तार कर लिया गया है, शेष दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें