शिवपुरी। नगर के कलारबाग, मुफ़्ती शो रूम के पास कल बाबा पंछी पेठा शो रूम खुल गया है। राकेश गर्ग ने इसकी शुरुआत की है। उनके शो रूम पर अब आगरा के मशहूर पंछी पेठे को हम शिवपुरी में ही प्राप्त कर सकेंगे। पेठे के साथ आगरा के मशहूर दालमोठ का स्वाद भी अब नगर में चखा जा सकेगा। पेठे की तो कई बेरायटी उपलब्ध हैं। शादी, पार्टी सहित कोई भी शुभ अवसर पर आप थोक बुकिंग या खेरिज प्राप्त कर सकते हैं। तो है न ये अच्छी खबर घर बैठे आगरा का पेठा और दालमोठ। बुकिंग नम्बर 7692854881, 7692854882

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें