शिवपुरी। नगर की बडोदी स्थित सर्किल जेल में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर का आयोजन कैदियों को स्वास्थ्य लाभ
दिलाने किया गया। अनेक रोगी कैदी लाभान्वित हुए। जेल अधीक्षक विदित सिरवईयाँ ने बताया कि उक्त शिविर माननीय न्यायालय प्रमोद कुमार अपर जिला जज, सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण शिवपुरी की अध्यक्षता में दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। जिसमें जेल चिकित्सक डीटीओ डॉक्टर आशीष व्यास, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर गिरीश चतुर्वेदी, मनोरोग विशेषज्ञ डॉक्टर अर्पित बंसल, चर्मरोग विशेषज्ञ डॉक्टर स्वाति गुप्ता, डॉक्टर धर्मेंद्र गुप्ता, डॉक्टर आरके श्रीवास्तव, आरके श्रीवास्तव नेत्र सहायक, राजकुमार माथुर, राजेश मांझी सहित जेल स्टाफ मौजूद था।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें