शिवपुरी। नगर के मोहनिसागर रोड स्थित समाधिया परिवार के सदस्य उपेंद्र समाधिया अब हमारे बीच नहीं रहे। कॉलेज तक शिवपुरी महाविद्यालय में शिक्षा हासिल करने, रंगमंच और मिलनसार व्यवहार से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले उपेंद्र कुछ साल पहले भोपाल जा बसे थे। कभी कभी शिवपुरी आकर दोस्तो से वही ताजगी के साथ मिला करते थे। बीते रोज अचानक कोरोना पॉजिटिव हुए। इलाज की भरसक कोशिश नाकाम होने के बाद आज सुबह उन्होंने इस दुनिया से अंतिम विदाई ले ली। उनके निधन की खबर से समाधिया परिवार पर तो बज्र टूटा ही साथ ही नगर में उनके सहपाठी मित्रों के बीच भी गम की लहर दौड़ गई।

दुखद. परमात्मा श्री समाधियाको अपने श्रीचरणोंमें स्थान प्रदान करे.
जवाब देंहटाएं🕉️ शांति