शिवपुरी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा टी.बी. उन्मूलन हेतु टीबी हारेगा देश जीतेगा अभियान के अंतर्गत सीएमई का आयोजन आज शुक्रवार को मेडीकल कॉलेज शिवपुरी में किया गया। सतत चिकित्सा शिक्षा कार्यक्रम में मुख्यवक्ता के रूप में जिला क्षय अधिकारी डॉ. आशीष व्यास सहित समस्त जूनियर सिनियर रेसीडेंट चिकित्सकों के अलावा चिकित्सा शिक्षक एवं आईसीएमआर के सिनियर सांइटिस्ट डॉ. प्रशांत मिश्रा और पीपीएसए के कर्मचारी उपस्थित थे।मेडीकल कॉलेज डीन डॉ. अक्षय निगम ने नेशनल स्ट्रेटजिक प्लान 2017 से 2025 के द्वारा किस प्रकार टी.बी. उन्मूलन की दिशा में चिकित्सक मिलकर कार्य करें। इसकी जानकारी जिला क्षय अधिकारी डॉ. आशीष व्यास से ली। जिला क्षय अधिकारी डॉ. आशीष व्यास ने कार्यक्रम से संबधित समस्त जानकारी जैसे टी.बी. बीमारी के लक्षण जांच उपचार नवीन दवाऐं जैसे बीडाक्यूलीन, डेलामिनिट और सीबीनेट मशीन, टूनेट मशीन से जांच के बारे में उपस्थित चिकित्सकों को अवगत कराया। कार्यक्रम का आयोजन जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें