शिवपुरी। (राजकुमार सड़ैया की रिपोर्ट) ब्राह्मण समाज का युवक एवं युवती परिचय सम्मेलन 7 मार्च को शिवपुरी के नक्षत्र गार्डन में आयोजित होने जा रहा है। जिला कार्यालय के शुभारंभ के साथ समिति ने युवक-युवती परिचय सम्मेलन की तैयारियां प्रांरभ कर दी है। समिति के अध्यक्ष पं. पुरुषोत्तम कांत शर्मा, संयोजक रामकुमार भार्गव, महेश शर्मा ने बताया कि विवाह योग्य ब्राह्मण युवक एवं युवतियों के पंजीयन जिले के आठों विकास खण्डों में प्रारंभ कर दिये गये हैं। विप्र बंधु सुविधानुसार कहीं भी पंजीयन करा सकते हैं। प्रवक्ता राज कुमार सड़ैया, सचिव महावीर मुदगल, अरविन्द सरैया, पवन भार्गव ने वताया कि ब्राह्मण स्मारिका के प्रकाशन के चलते 1 मार्च तक ही पंजीयन किये जायेंगे। अतः समाज बंधु जिले के समस्त विकास खण्डों में निम्न समाज बंधुओं से संपर्क कर पंजीयन करा सकते हैं। जिलाध्यक्ष पुरूषोत्तम कांत शर्मा ने बताया कि पंजीयन के लिए शिवपुरी में ब्राह्मण समाज के जिला कार्यालय जिला पंचायत के सामने, एमएम हाॅस्पिटल के पास कार्यालय प्रमुख पं. राकेश विरथरे, सिद्वार्थ शर्मा, जिलाध्यक्ष पुरूषोत्तम कांत शर्मा हाथी खाना, संयोजक रामकुमार भार्गव, महेश शर्मा महल काॅलोनी, डाॅ.वी के शर्मा, डाॅ. अशोक पाराशर भूमिका मेडीकल फतेहपुर रोड़, महावीर मुदगल, मुदगल काॅलोनी, राजकुमार सड़ैया राजेश्वरी रोड़, पोहरी किशन जैमिनी, बैराड़ प्रदीप त्रिवेदी, बदरवास में मुकेश शर्मा, गोविन्द अवस्थी, धर्मेन्द्र चतुर्वेदी, विजय दांतरे कोलारस में संजीव पाराशर, नीरज खैमरिया, अरूण शर्मा मेडीकल स्टोर जगतपुर, डाॅ. राजेश भार्गव, पिछोर में रामकृष्ण पाराशर धुआंधार, संजीव शर्मा, संजीव पुरोहित, हृदेश पाठक, नरवर में संतोष शर्मा, जयप्रकाश पाठक, ब्रजेश शर्मा मगरौंनी, संतोष दुवे मगरौंनी, धोलागढ में पं. शम्भू पाराशर एवं समिति पदाधिकारियों से संपर्क कर पंजीयन करा सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें