तहसील स्तर पर आयोजित रोजगार मेलों में 630 प्रतिभागियों का चयन
शिवपुरी। आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के निर्माण के तहत युवाओंं को आत्मनिर्भर बनाने और रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिले में रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। शुक्रवार 15 जनवरी को आईटीआई शिवपुरी में जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। इच्छुक युवा रोजगार मेले में भाग ले सकते हैं। जिला रोजगार अधिकारी स्वप्निल श्रीवास्तव ने बताया कि जिला स्तरीय रोजगार मेले में लगभग 15 कंपनियां शामिल होंगी।
जिले में रोजगार मेले का आयोजन 11 जनवरी से किया जा रहा है। अभी तक जिले की चार तहसीलों में रोजगार मेलों का आयोजन किया गया। जिसमें 11 जनवरी को पिछोर, 12 को करैरा, 13 जनवरी को कोलारस और 14 जनवरी गुरुवार को पोहरी में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इन चार दिवसों में रोजगार मेलों में कुल 884 प्रतिभागियों द्वारा भाग लिया गया। जिसमें विभिन्न कंपनियों द्वारा 630 प्रतिभागियों का प्राथमिक चयन किया गया है। तहसील स्तर पर आयोजित रोजगार मेलों में एलआईसी (जीवन बीमा निगम) द्वारा 68, ओला/एक्सपेड सॉल्यूशंस ने 309, देविका सोल्यूशन ने 11, ईगल सिक्योरिटी ने 127, एसआईएस सिक्योरिटी द्वारा 8 उम्मीदवारों का चयन किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें