शिवपुरी। बात औरंगाबाद की ही नहीं बल्कि देश भर की है जहाँ हर सुबह पक्षियों के चहचहाने से होती है। इन पक्षियों की मधुर आवाज हम सभी को जीने की वजह देती है। लेकिन फिलहाल इन पक्षियों के जीवन पर बर्ड फ्लू का खतरा है। इसी बीच बीते साल का वो लम्हा हमारे टीम साथी एमके दुबे सेवानिवर्त मत्स्य अधिकारी को याद आ गया जब वे औरंगाबाद गए थे।
अलसुबह जब वे रेलवे स्टेशन पहुंचे तो पक्षियों का एक स्वर में कौतूहल उन्हें अपनी ओर खींचने में कामयाब रहा। उन्होंने देखा कि स्टेशन के ठीक सामने एक पेड़ पर हजारों की संख्या में पक्षी बैठे हुए हैं। ठीक ऐसा नजारा जैसे वृक्ष किसी और का नही बल्कि इन पक्षियों का ही है। आपको यही नजारा 'मामा का धमाका डॉट कॉम' खबरों के स्टेशन की तरफ से पेश किया जा रहा है। ईस्वर इन खूबसूरत पक्षियों की रक्षा करे, यही दुआ है। कोरोना की तरह बर्ड फ्लू की विदाई भी जल्द होने लगे जिससे हमारे घर, आंगन, बाग, बगीचे, खेत, खलिहान और मुंडेरों पर चहचहाने की आवाज आती रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें