खनियांधाना। (सचिन मोदी की रिपोर्ट)
खनियांधाना। बर्ड फ्लू बीमारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए तथा जिला शिवपुरी में भी बर्ड फ्लू के केस मिलने के चलते नगर परिषद खनियाधाना द्वारा नगर सीमा में आने वाली सभी मांस , मछली , मुर्गा , अंडा की दुकानों को बंद रखने के निर्देश दिए हैं । नगर परिषद द्वारा सार्वजनिक रूप से मुनादी कराई गई है कि बर्ड फ्लू जैसी गंभीर बीमारी तेजी से अपना पैर पसार रही है जिसके अंतर्गत नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत कोई भी मांस ,मछली , अंडा , मुर्गा आदि समस्त दुकाने पूर्णतः बंद रहेंगी । यदि कोई व्यक्ति या दुकानदार उक्त पदार्थों आदि का विक्रय करते पाया गया तो उस पर वैधानिक कानूनी कार्यवाही की जावेगी ।
इसके अलावा प्रशासन द्वारा जनहित को दृष्टिगत रखते हुए अपील की गई कि अगर किसी भी व्यक्ति को कहीं छत , आंगन में अथवा सड़क पर कही भी कोई चिड़िया मृत अवस्था अथवा तड़पती हुई दिखे तो उससे दूरी बना कर रखें , मानवता के नाते यह कष्ट दायक रहेगा, पर यह मज़बूरी है । तथा तुरन्त अपने नजदीकी पशु चिकित्सक एवम् वन विभाग कार्यालय को सूचित करें । सभी लोग यह बात अपने रिश्तेदारों और खासतोर पर छोटे बच्चो को जरूर बताएं कि बर्ड फ्लू बहुत तेजी से अपने पांव पसार रहा है,जिसको दृष्टिगत रखते हुए ये बहुत आवश्यक हो चला है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें